Story Content
Asia Cup 2023: खेल के मैदान में कुछ नया देखने को मिलेगा जी हां 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो रही है वहीं इंडियन टीम पाकिस्तान के अपोजिट मैदान में उतरेगी। ऐसे में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. आपको बता दें कि, रोहित शर्मा एशिया कप की कप्तानी करेंगे इंडिया की तरफ से पहले मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है।
नेपाल की टीम
एशिया कप के इस मैच में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत श्रीलंका के कैंडी में होगी. वहीं यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है. ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल की टीम है. इस तरह 6 टीमों को 2 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप-बी में श्रीलंका
भारत और नेपाल के बीच मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा. यह मैच श्रीलंका के पल्लेकेले में होना है. वहीं, भारत-नेपाल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रखा गया है. दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी. इसके बाद सुपर-4 मैच खेले जाएंगे. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेंगी. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.




Comments
Add a Comment:
No comments available.