Story Content
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान इस वक़्त काफी चर्चा में है. उनके कप्तानी के अंदर पाकिस्तान ने पहली बार भारत को वर्ल्ड कप में हराया. पाकिस्तान के खिलाड़ी और अवाम के लिए यह पल बहुत ही खास है. पाकिस्तान के दिलों में बाबर आज़म के लिए एक खास जगह बन चुकी है.
ये भी पढ़ें:-UP: CM केजरीवाल ने रामलला के दर्शन किए, कहा- यह सौभाग्य सभी को मिले
वही अगर बाबर आज़म के निजी ज़िंदगी की बात करें तो उसमें काफी दिक्कतें चल रही है. बाबर आज़म की तथाकथित गर्लफ्रेंड ने उनपर यह आरोप लगाया है कि बाबर उनका यौन शोषण करते थे और वो निकाह करने का वादा करके उससे मुकर गए है. खुद को बाबर आज़म की गर्ल फ्रेंड कहने वाली हमीजा मुख्तार ने पाकिस्तान में चलने वाली अखबार "डेली पाकिस्तान" में ऐसा कहा. उन्होंने यह भी कहा कि वो बाबर आज़म के बच्चे की मां बनने वाली है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.