Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Birthday Special : 68 साल को हुए रेसेलर हल्क होगन

11 अगस्त,1953 में पैदा हुए हल्क होगेन का असली नाम Terry Eugene Bollea है. हल्क एक अमेरिकन रेसेलर और ऐसी टेलेवीजन पर्सनेलिटी है जिनकी रेसलिंग के लोग दिवाने हैं. हल्क होगेन का आज 68th बर्थडे है

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | Sports - 11 August 2021

 11 अगस्त,1953 में पैदा हुए हल्क होगन का असली नाम Terry Eugene Bollea है. हल्क एक अमेरिकन रेसेलर और  ऐसी टेलेवीजन पर्सनेलिटी है जिनकी रेसलिंग के लोग दिवाने हैं. हल्क होगन का आज 68th बर्थडे है. हल्क को बर्थडे की शुभकामनाएं उनके फैन्स अपनी अपनी इस्टाग्राम स्टोरीज़ और व्हाटस्प स्टेटस पर लगाकर दे रहे हैं.  हल्क एक ऐसे रेसेलर है जो दूनिया भर में अपनी खुद की एक अच्छी पहचान रखते हैं. हल्क होगन 1980 के काफी पॉपुलर रेसेलर रह चुके हैं. आज भी ये लोगों में काफी फेमस हैं.


हल्क की रेसेलिंग और पर्सनेलिटी के लोग इतने दिवाने हैं कि उनके फैन्स खुद को हल्कमेनिआ कह कर बुलाते हैं.हल्क ने अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरूआत सन् 1977 में की थी लेकिन उन्हें विश्वव्यापी मान्यता सन् 1983 में हासिल हुई.अपने शुरुआती दौर के दौरान, उन्होंने पांच बार डब्ल्यूडब्ल्यूएफ चैम्पियनशिप जीती, जिसमें उनके पहले शासनकाल में दूसरे सबसे लंबे समय तक रिकॉर्ड रखने का रिकॉर्ड था। वह 1990 और 1991 में लगातार रॉयल रंबल मैच जीतने वाले पहले पहलवान रहे हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.