Story Content
क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है. दरअसल भारतीय टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और बीजेपी के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी दी गई है. गौतम गंभीर ने बताया कि इस्लामिक स्टेट से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले को लेकर अब दिल्ली पुलिस ने शिकायत तक दर्ज कर ली है.
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर अपनी छानबीन भी शुरू कर दी है. डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान का ये कहना है कि गौतम गंभीर के आवास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बीजेपी नेता ने देर रात ही इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. गंभीर की तरफ से ये बताया गया कि आईएसआई कश्मीर की ओर से फोन और ई-मेल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.
गौतम गंभीर ने ऐसे पूरा किया क्रिकेट से राजनीति का सफर
आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर दिल्ली की पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से सांसद हैं. इससे पहले वो भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खुल चुके हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा था. दो बार गौतम गंभीर वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. 2007 टी-20 वर्ल्डकप और 2011 वर्ल्डकप में गंभीर ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया था. दोनों ही मैचों में उन्होंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की थी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.