Story Content
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सख्त कदम उठाते हुए दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कॉर्बिन बॉस्क पर एक साल का बैन लगा दिया है। यह फैसला उस वक्त आया जब कॉर्बिन ने PSL 2025 का कॉन्ट्रैक्ट तोड़कर IPL 2025 में खेलने का फैसला कर लिया।
गौरतलब है कि PSL 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल से हो चुकी है और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया। ऐसे समय में जब PSL के आयोजन को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह था, कॉर्बिन का यह कदम विवादों में आ गया।
PSL छोड़कर IPL का चुना रास्ता
कॉर्बिन बॉस्क को PSL 2025 के ड्राफ्ट में पेशावर ज़ल्मी टीम ने साइन किया था। लेकिन जब IPL 2025 शुरू होने वाला था, तभी मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ लिजार्ड विलियम्स चोटिल हो गए। ऐसे में MI ने कॉर्बिन को बतौर रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जिसे उन्होंने बिना देरी स्वीकार कर लिया — जबकि उनके पास पहले से PSL कॉन्ट्रैक्ट था।
PCB का एक्शन और माफीनामा
PCB ने बयान जारी करते हुए कहा,
“कॉर्बिन बॉस्क ने लीग की गरिमा और अनुशासन का उल्लंघन किया है। उन्हें एक साल के लिए PSL से प्रतिबंधित किया गया है और उन पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है।”
कॉर्बिन ने भी इस फैसले को स्वीकार करते हुए माफ़ी मांगी और कहा:
"मैं पेशावर ज़ल्मी के सभी फैंस और फ्रेंचाइज़ी से माफ़ी मांगता हूँ। मैंने जो किया उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ। मैं इस प्रतिबंध को स्वीकार करता हूँ और आगे से ऐसी गलती नहीं दोहराऊंगा।"
कितनी है IPL सैलरी?
IPL 2025 में कॉर्बिन को मुंबई इंडियंस से करीब ₹75 लाख की सैलरी मिल रही है, जबकि PSL में भी उन्हें ₹50-75 लाख के बीच भुगतान मिलना था। लेकिन अभी तक IPL में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में यह फैसला कॉर्बिन के लिए फायदे की जगह नुकसान भरा साबित हो सकता है — ना PSL मिला, ना IPL में खेलने का समय।
क्या होगा आगे?
यह पहला मौका नहीं है जब किसी विदेशी खिलाड़ी ने लीग कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ा हो, लेकिन PCB का यह एक्शन अन्य खिलाड़ियों के लिए चेतावनी बन सकता है। साथ ही यह भी सवाल उठता है कि क्या IPL का ग्लैमर अब क्रिकेटर्स को बाकी लीग्स के ऊपर प्राथमिकता देने पर मजबूर कर रहा है?




Comments
Add a Comment:
No comments available.