कैसे हुई थी वन-डे क्रिकेट की शुरुवात? अब तक क्या आ चुके हैं क्रिकेट में बदलाव

ऐसा माना जाता है कि ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट कीअब तक की सबसे सफल और बेहतर टीम है और ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज़्यादा यानि कि पांच बार वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है।

  • 2001
  • 0

क्रिकेट दुनियाभर के लोगों का फेवरेट खेल है। भले ही क्रिकेट की कोई भी सीरीज आने वाली हो लोग बेसब्री से उसका इंतज़ार करते हैं। अब वो चाहे आईपीएल हो या वन-डे या टेस्ट मैच ये सभी के लिए लोग पागल होते हैं। इन सब में टेस्ट क्रिकेट को सबसे कठिन फॉर्मेट के रूप में देखा जाता है। क्रिकेट में समय-समय पर लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हाल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है वहां वनडे क्रिकेट सीरीज जारी है। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल पैदा होता है कि आखिर वन-डे मैच की शुरुवात कैसे हुई? इसका इतिहास क्या है और ये कैसे शुरू हुआ?


वनडे क्रिकेट का इतिहास

टेस्ट मैच में सफलता देखने के बाद 1951 में लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट को लाने का विचार किया गया। जिसमे हर पारी में ओवर की संख्या को सीमित किया गया था। कुछ लोगों के मुताबिक इस फॉर्मेट की शुरुवात एक भारतीय केवी केलाप्पन थम्पूरन ने की थी। इसके बाद पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 जनवरी, 1971 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था।


ऐसे अस्तित्व में आया वनडे क्रिकेट

क्रिकेट फैंस वनडे क्रिकेट अचानक से तब देख सके थे जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट होने से पहले तीन दिन बारिश की वजह से ऑफिशियल्स को मैच रद्द करने पड़े थे। लेकिन दोनों टीमों द्वारा वनडे खेलने का निर्णय लिया गया और 40-40 ओवरों के साथ मैच खेला गया। हालांकि  ये मैच टेस्ट मैच की तरह ही हुआ था।


ऑस्ट्रेलिया ने साबित किया था दबदबा

टेस्ट क्रिकेट की तरह ही ऑस्ट्रेलिया ने यहां भी अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया और पहला वनडे मैच पांच विकेट से जीतकर अपने नाम किया। इस मैचपहले बल्लेबाजी  इंग्लैंड ने की लेकिन मैच में जॉन एड्रिच 82 रन की पारी के साथ 40 ओवरों में केवल 190 रन ही बना पाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया केवल इयान चैपल के 60 रनों की पारी के कारण मात्र 35 ओवरों में ही जीत अपने नाम कर ली थी।


वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत

इसके बाद वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ने लगी जिसको देखकर बहुत से ग्लोबल टूर्नामेंट्स की शुरुवात 1975 में विश्व कप के साथ की गई की गई। इसके बाद ICC चैंपियन्स ट्रॉफी के रूप में सन1998 में एक और टूर्नामेंट की शुरुवात की गई जिसे मिनी विश्व कप भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट कीअब तक की सबसे सफल और बेहतर टीम है और ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज़्यादा यानि कि पांच बार वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है।


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT