इस दशक की बेस्ट टीमों में कायम रहा धोनी और कोहली का जलवा, यहां देखिए पूरी लिस्ट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अब तक के 10 सालों में शानदार प्रदर्शन के आधार पर डिकेड अवॉर्ड्स का ऐलान कर डाला है आइए जानते हैं इनमें कौन से खिलाड़ी मौजूद हैं।

  • 1557
  • 0

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अब तक के 10 सालों में शानदार प्रदर्शन के आधार पर  डिकेड अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है। इस दशक के शानदरा प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने अपनी बेस्ट वनड, टी-20 और टेस्ट की टीमें चुनी है। इसमें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का दबदबा कायम है। आईसीसी की इस दशक की तीनों ही टीमों में विराट कोहली को स्थान मिला है। टेस्ट टीम की कप्तानी भी उन्हें सौंपी गई है। वहीं, महेंद सिंह धोनी को दशक की बेस्ट वनडे और टी-20 टीमों का कैप्टन चुना गया है।

28 साल के बाद वनडे वर्ल्ड कप भारत को दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने इस दशक की 50 ओवरों की टीम का कैप्टन चुना है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली शर्मा शामिल है। इसके अलावा मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर भी इस टीम का हिस्सा बनने के लिए चुने गए हैं।

आइए हम आपको बताते हैं कि तीन टीमों में कैसे सभी खिलाड़ी बंटे हुए हैं- 

इस दशक की वनडे टीम में शामिल है ये खिलाड़ी-  कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली,  डेविड वॉर्नर, शाकिब अल हसन, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल स्टार्क, लसिथ मलिंगा और इमरान ताहिर।

टी 20 में शामिल है ये खिलाड़ी- कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, राशिद खान, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड।

इस दशक की टेस्ट टीम में शामिल है ये खिलाड़ी- एलिस्टेयर कुक, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, कुमार संगाकारा, रविचंद्रन अश्विन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ड ब्रॉड, डेल स्टेन, जेम्स एंडरसन।

महिला वनडे टीम में शामिल हैं ये खिलाड़ी - सुजी बेट्स, मेन लेनिंगत, स्टेफनी टेलर, मिताली राज, साराह टेलर, डॉन वॉन निएकेर्क मारिजाने कैप, एलिसा पैरी, अनिसा मोहम्मद, झूलन गोस्वामी।

महिला टी- 20 टीम में शामिल है ये खिलाड़ी - कप्तान (मेन लेनिंग). विकेटकीपर  एलिसा हिली, सुजी बेट्स, सोफी डेवाइन, डिएंड्रा डॉटिन, हरमनप्रीत कौर, स्टेफनी टेलर, मेगन शट, एलिसा पैरी, अन्या श्रब्सोल और पूनम यादव।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed