Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Ind VS NZ Test: जिस खिलाड़ी का नहीं हुआ था डेब्यू उसकी बात मानकर लिया रिव्यू, हुआ ये कमाल

कानपुर टेस्ट के वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला. जिसके अंदर एक ऐसे खिलाड़ी की बात मानते हुए कप्तान रहाणे ने रिव्यू लिया, जिसका अभी तक डेब्यू नहीं हुआ.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 27 November 2021

भारतीय टीम इंडिया और न्यूलीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट में एक शानदार चमत्कार देखने को मिला है, जिसे देखने के बाद फैंस खुश होते हुए नजर आए हैं. दरअसल टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 150 रन बना लिए थे. उसी वक्त स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ओवर लेकर आए और उन्होंने कीवी ओपनर विल यंग को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट करवाने का काम किया. इसके पीछे पूरा हाथ भरत का ही देखने को मिला.

हैरानी वाली बात ये है कि केएस भरत ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कोई भी मैच नहीं खेला है. वे अपने डेब्यू का इंतजार कर रह हैं. कानपुर टेस्ट में ऋद्धिमान साहा की जगह सब्सिटिट्यूट के तौर पर भरत विकेटकीपिंग कर रहे थे. ऐसे में भरत बिना कोई मैच खेले बिना टीम इंडिया को विकेट दिलाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. 

ऐसे बढ़ा भारतीय लोगों का जोश

मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 345 रन बनाए थे. इसका करारा जवाब देते हुए न्यूजीलैंड टीम की शानदार शुरूआत हुई और उसने 150 रन तक कोई भी अपना विकेट नहीं गंवाया. इसके चलते भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से निराश होते हुए नजर आ रहे थे. उसी वक्त कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरा का पूरा खेल बदल गया. कीवी टीम की दूसरी पारी का 67वां ओवर अश्विन लेकर आए. पहली ही बॉ के अंदर बल्लेबाज विल यंग के बैट को छूकर विकेटकीपर भरत के हाथों में चली गई.

डीआरएस से मिली सफलता

भारतीय खिलाड़ियों ने अपील तक की लेकिन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट करारा दिया. लेकिन भरत को इस बात का पूरा यकीन था कि बॉल और बल्ले का संपर्क हुआ है. ऐसे में उनके कहने पर ही कप्तान अजिंक्य रहाणे ने डिजीसन रिव्यू सिस्टम का सहारा लिया. थर्ड अंपायर ने टीवी में रिप्ले देख तो ये पाया कि बॉल बैट को छूकर विकेटकीपर के दस्तानों में गया है. ऐसे में उन्होंने विल यंग को आउट घोषित कर दिया गया. इस तरह टीम इंडिया को यह पहली सफलता हाथ लगी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.