Story Content
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो से कम नहीं है, क्योंकि अगर भारतीय टीम आज हार जाती है तो पांच मैचों की सीरीज हार जाएगी. ऐसे में हार्दिक पंड्या की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाना चाहेगी.
टीम इंडिया के खिलाफ टी20
वहीं वेस्टइंडीज की नजर आज ही सीरीज पर होगी. वेस्टइंडीज की टीम पिछले सात साल से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है. कैरेबियाई टीम ने आखिरी बार 2016 में टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी.
टीम का पलड़ा भारी
कागजों पर वेस्टइंडीज की टीम युवा भारतीय टीम के सामने काफी मजबूत नजर आती है. अब तक मैच वेस्टइंडीज की धीमी पिच पर खेले जा रहे थे, लेकिन अब मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में है. यहां की पिच रन बनाने के लिए जानी जाती है. ऐसे में आज हमें हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. ऐसे में आज के मैच में वेस्टइंडीज की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.