Story Content
बता दें कि ICC U-19 Women T20 World cup का आयोजन मलेशिया में 18 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक होने है।
India vs
Scotland U-19: इंडियन वुमन टीम U-19 ने विश्व कप 2025 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से स्कॉटलैंड को हरा दिया है। इंडियन
टीम ने पहले बैटिंग करी और
20 ओवर में 209 रनों का टारगेट दिया, जबकि
स्कॉटलैंड कि टीम 14 ओवर में केवल 58 रन बनकर ऑल आउट हो गई।
इंडियन टीम की
बल्लेबाजी
इस मैच में गोंगाडी तृषा
और आई जी कमलिनी ने अपना कमाल का प्रदर्शन किया। तृषा ने 59 गेंदों में 110 रन
बनकर अपना शतक पूरा किया उन्होंने 4 छक्के और 13 चौके लगाए। वही कमलिनी ने 51 रन
बनकर अपना अर्धशतक लगाया। इंडियन टीम के लिए
आयुषी शुक्ला ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से स्कॉटलैंड के 4 विकेट लिये। सनिका
चाल्के ने भी 20 गेंदों पर 5 चौकों से 29 रन बनाए और मैसी मैसीरा का विकेट अपने
नाम कर।
स्कॉटलैंड की
बल्लेबाजी पड़ी फीकी
स्कॉटलैंड ने भारत
के खिलाफ ICC U-19 Women
T20 World cup सुपर सिक्स के
मुकाबले बेहद खराब प्रदर्शन किया। स्कॉटलैंड की टीम 35 स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी
थी और देखते ही देखते 49 स्कोर तक उनके 9 वीकेट गिर चुके थे। बता दें कि पीपा केले
बतौर और कैथरीन एम्मा ब्राइस दोनों 12 रन बनकर आउट हो गई
थी। कप्तान नायामा शेख भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर
पाई और 18 गेंदों में 10 रन बना कर आउट गई
स्कॉटलैंड के
मुकाबले भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार था। गेंदबाज आयुषी ने अपनी कमाल की
गेंदेबाजी से 8 रन देकर 4 विकेट लिए, वही वैष्णवी शर्मा ने भी 2 ओवरों में 5 रन
देकर 3 विकेट लिए। तृषा ने मैच में ऑलराउंडर की भूमिका निभाई और शतक के साथ-साथ 3 विकेट भी अपने नाम करें।




Comments
Add a Comment:
No comments available.