भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीती T-20 सीरीज, इस तरह से रही है लगातार मात

भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। भारत की ये लगातार छठी टी-20 सीरीज जीत है।

  • 1185
  • 0

भारत  ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के पांचवें और आखिरी  मुकाबले में 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। भारत की ये लगातार छठी  टी-20 सीरीज जीत है। वही टी-20 सीरीज में भारत की लगातार जीत का सिलसिला नंवबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शुरु हुआ था। इस दौरान  भारतीय टीम ने बांग्लादेश(2019), वेस्टइंडीज (2019) श्रीलंका(2020), न्यूजीलैंड(2020), ऑस्ट्रेलिया(2020) के खिलाफ जीत हासिल की है। 

आपको बता दें कि भारत आखिरी बार साल 2018 में कोई टी-20 सीरीज हारा था। तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी थी। वही भारतीय टीम लगातार 8 सीरीज से अजेय रही है। सितंबर 2019 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी। उससे पहले भारतीय  टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी-20 सीरीज जीती थी। 

विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम टी-20 सीरीज के पिछले 10 निर्णायक मुकाबले में से 9 में जीत हासिल कर चुकी है। ये आंकड़े 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद के है।


इंग्लैंड तीन साल बाद हारी टी-20 सीरीज

वही दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम इंग्लैंड तीन साल बाद टी-20 सीरीज हारी है। वही इयोन मॅार्गन की ये टीम पिछली 7 टी 20 सीरीज में एक भी नहीं हारी थी। इसमें पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ ड्रा हुई  सीरीज भी शामिल है। इंग्लैंड ने इससे पहले आखिरी बार साल 2018 में भारत के खिलाफ ही टी20 सीरीज गंवाई थी। इंग्लैंड टीम का भारत में टी-20 सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। वह 9 साल से भारतीय जमीन पर कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं जीत सकी है। इससे पहले उसने भारतीय टीम को अक्टूबर 2011 में शिकस्त दी थी। 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT