Story Content
आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा. आज का मैच भारत के लिए बहुत अहम साबित होगा क्योंकि आज के मैच से भारतीय कप्तान विराट कोहली यह अनुमान लगा सकेंगे कि कौन सा खिलाड़ी फॉर्म में है या नहीं. वैसे तो ईशान किशन और लोकेश राहुल ने तो पिछले अभ्यास मैच में अपनी दाबेदारी पेश कर दी है. ऋषव पंत ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 29 रन बनाए थे.
भारतीय टीम आज नए प्लेयर्स को भी मौका दे सकती है. वरुण चक्रवर्ती को आज गेंदबाज़ी करने का मौका मिल सकता है. जितने भी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में नहीं खेले थे वो आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतर सकते है. ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना अभ्यास मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत से शुरू की थी और 3 विकेट से हरा दिया था.
दोनों टीम आज कुछ इस प्रकार हो सकती है:-
भारत: विराट कोहली (कप्तान) , रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शारदुल ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टोन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा




Comments
Add a Comment:
No comments available.