Story Content
आरआरआर फिल्म का गाना नातू-नातू ऑस्कर जीतने के बाद से ही सुर्खियों में है. ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. भारतीय क्रिकेटर्स इस गाने के दीवाने हुए जा रहे हैं. इस गाने पर खिलाड़ी एक के बाद एक डांस करते नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और इरफान पठान भी शामिल हो गए हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के गले में हाथ डाला और इस गाने पर जमकर डांस किया.
इरफान पठान और सुरेश रैना
इरफान पठान ने इस डांस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वह सुरेश रैना के साथ डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इरफान पठान और सुरेश रैना एक दूसरे के गले में हाथ डालकर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों की एनर्जी देखते ही बन रही है. इस वीडियो में मोहम्मद कैफ पीछे खड़े नजर आ रहे हैं.
ऑस्कर विनिंग डांस
दोनों के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 73 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, सैकड़ों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो पहले ही अपलोड किया जा चुका है. एक ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ऑस्कर विनिंग डांस एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रैना भाई के अंदर से निकला पंजाबी डांस कुछ इस तरह से फैन्स ने अपने विचार व्यक्त किए.




Comments
Add a Comment:
No comments available.