Story Content
International Cricket: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 15 साल पहले आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. हम आपको कोहली के करियर के 15 रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला कदम रखा था और उसके बाद उन्होंने लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने बल्ले से एक से एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने का काम किया.
क्रिकेट में अपना पहला कदम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. जहां पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम पर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं. वहीं कोहली अब तक 76 शतक लगाने में सफल रहे हैं. विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का खिताब दर्ज है. कोहली ने यह पुरस्कार 20 बार जीता है.
सबसे तेज खिलाड़ी
वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम 142 कैच लेने का कारनामा दर्ज है. एक भारतीय खिलाड़ी के तौर पर कोहली ने अब तक इस फॉर्मेट में बाकी फील्डर्स की तुलना में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली अब तक 7000 रन से 12000 रन तक पहुंचने के मामले में सबसे तेज खिलाड़ी साबित हुए हैं. वहीं कोहली को 13 हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 102 रन और बनाने हैं और उनका सबसे तेज खिलाड़ी के तौर पर यह मुकाम हासिल करना लगभग तय है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.