Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

IPL 2021: SRH ने RCB को टॉप-2 में जगह बनाने से रोका, 4 रन से किया पराजित

कल हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 4 रन से पराजित कर दिया. इस हार की वजह से अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टॉप-2 में अपना जगह नहीं बना पाएगी.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 07 October 2021

कल हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 4 रन से पराजित कर दिया. इस हार की वजह से अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टॉप-2 में अपना जगह नहीं बना पाएगी. 142 रन का पीछा करने उतरी बैंगलौर की टीम 20 ओवर में मात्र 137 रन ही बना सकी. हैदराबाद के कप्तान केन विल्लियम्सन को उनकी अहम् पारी और जबरदस्त फील्डिंग के लिए "मन ऑफ़ दी मैच" चुना गया.

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 141 रन बनाए. जिसमें ओपनर जैसन रॉय ने शानदार 38 गेंदों में 44 रन बनाए. हालांकि हैदराबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. अभिषेक शर्मा जिन्हें कल ओपनिंग करने भेजा गया था, मात्र 13 रन ही बना सके, कप्तान विल्लियम्सन ने 29 गेंदों में 31 रन बनाए. उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज़ प्रियं गर्ग(15),रिद्धिमान साहा(10), जैसन होल्डर(16) के छोटे-छोटे योगदान के बदौलत टीम ने 142 रन का लक्ष्य बैंगलौर के सामने रखा. बैंगलौर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल(3) ने ली. उनके अलावा क्रिस्चियन(2), जॉर्ज गार्टन और चहल ने 1-1 विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलौर की टीम जवाब में सिर्फ 137 रन ही बना सकी. बैंगलौर के कप्तान और ओपनर विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन वापस चले गए. देवदत्त पडिकल ने कुछ हद तक पारी को संभाला और 52 गेंदों में 41 रन की पारी खेली. श्रीकर भरत 12  रन पर उमर मालिक के गेंद पर रिद्धिमान साहा को कैच पकड़ा दिया. मैक्सवेल ने आतिशी पारी खेली और 25 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए. दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स अंतिम गेंद तक क्रिच पर डटे रहे लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने में असमर्थ रहे.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.