IPL 2021: कौन सी टीम किस पर पड़ेगी भारी, RCB-RR होंगे आज आमने-सामने

राजस्थान रॉयल्स अगर आज के मैच अपने हाथों से गवाती है, तो उनके लिए प्ले-ऑफ का रास्ता काफी कठिन हो जायेगा, वहीं बैंगलोर अगर इस मैच को हारती है तो उसके बाद के सभी मुकाबले जीतने जरुरी हो जाएंगे.

  • 1134
  • 0

आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 43वां मैच खेला जायेगा. इस मैच को दोनों टीम जीतना चाहेगी. दोनों टीम को यह मैच जीतना जरुरी है. राजस्थान रॉयल्स अगर आज के मैच अपने हाथों से गवाती है, तो उनके लिए प्ले-ऑफ का रास्ता काफी कठिन हो जायेगा, वहीं बैंगलोर अगर इस मैच को हारती है तो उसके बाद के सभी मुकाबले जीतने जरुरी हो जाएंगे.

राजस्थान रॉयल्स पंजाब के खिलाफ हारे हुए मुकाबले को जीत लिया था, जिससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, राहुल तेवतिया सभी बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे है, वहीं उनकी गेंदबाज़ों की सूची में मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया और आल-राउंडर क्रिस मॉरिस भी बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे है. ऐसे में राजस्थान के जीतने की संभावना काफी ज्यादा है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने  भी पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 54 रनों से धूल चटा दी थी. बैंगलोर के तेज़ युवा गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने हैट्रिक भी लिया था. सिराज, चहल, नवदीप सैनी भी अच्छे लय में चल रहे है, जिसकी वजह से बैंगलोर का गेंदबाज़ी क्रम मजबूत हो गया है. बल्लेबाज़ी की बात करें तो कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मैक्सवेल, देवदत्त पडिक्कल, सभी अच्छे फॉर्म में है. विराट की सेना आज राजस्थान को हराने के लिए पूरा ज़ोर लगा देगी ताकि वो प्ले-ऑफ में आसानी से पहुंच सके.

दोनों टीमें कुछ इस प्रकार से है:-

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग/शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी/जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT