IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अहम मुकाबला, हर हाल में जीतना चाहेगी दोनों टीमें

आज का मैच शाम 7.30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है.

  • 667
  • 0

आज यानि सोमवार को आईपीएल के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा. इस सीजन में दोनों ही टीम की स्थिति काफी नाजुक है. पंजाब ने जहां अपने 7 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है तो वहीं चेन्नई भी इतने ही मैचों में सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई है. 

ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए 1 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया

पिछले आकड़ो की तरफ नजर डाले तो चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स से काफी आगे है. दोनों के बीच अबतक 26 मैच खेले गए है, जिसमें से 15 मैच सीएसके ने अपने नाम की है तो वहीं पंजाब के हाथों मात्र 11 जीत लगी है. वैसे मौजुदा परिस्थिति को देखते हुए कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि आज का मुकाबला कौन सी टीम जीतेगी. 

ये भी पढ़ें:- श्रीलंका में छात्रों का जनसैलाब, राजपक्षे ने इस्तीफे की मांग को किया खारिज

आज का मैच शाम 7.30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है. इस सीजन में भी ये देखा गया है कि टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी ही लेती है. इसलिए आज के मैच में टॉस का भी अहम किरदार होगा.   

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT