Story Content
मंगलवार को सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए SA T20 के Qualifier-1 मुकाबले में पार्ल रॉयल्स को हराकर MI केप टाउन पहेली बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
MI केप टाउन की बेहतरीन बल्लेबाज़ी
पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे MI केप टाउन के सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन और रस्सी वैन डेर डूसन ने टीम को अच्छी शुरुवात दी। पहेली विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज़ों ने 87 रन जोड़े। साथ ही बाकी बल्लेबाज़ों ने भी काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जिसके चलते MI की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए।
पार्ल रॉयलस के बल्लेबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पार्ल रॉयल्स के बल्लेबाज़ों की शुरुवात ख़राब रही। टीम ने पावरप्ले में 45 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद कप्तान डेविड मिलर और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला, लेकिन MI केप टाउन की शानदार गेंदबाज़ी के चलते पर्ल रॉयल्स की टीम लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही, जिसके चलते MI केप टाउन ये मुकाबला 39 रनों से जीत गयी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.