मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, जानिए इसके पीछे की वजह

ब्रिटिश मीडिया के अनुसार मोईन अली अब अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय और T-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. मोईन अली 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी.

  • 1049
  • 0

इंग्लैंड क्रिकेट के आल-राउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने आज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ब्रिटिश मीडिया के अनुसार मोईन अली अब अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय और T-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. मोईन अली 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. वो अबतक 64 टेस्ट मैच खेल चुके है, जिसमें उन्होंने बेहतरीन आल-राउंडर प्रदर्शन करते हुए 5 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2914 रन बनाये है और साथ ही साथ 195 विकेट भी लिए है.

34 वर्षीय मोईन अली का इंग्लैंड क्रिकेट में काफी अहम् योगदान रहा है. मोईन अली ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट बहुत ही अच्छा फॉर्मेट है, मुझे इस बात का मलाल रहेगा कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन नहीं बना पाया और 200 से ज्यादा विकेट नहीं ले सका. सूत्रों के हवाले से ये पता चला है कि उन्होंने अपने सन्यास की जानकारी इंग्लैंड के कप्तान जो रुट और हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड को दे चुके थे.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT