Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

IND Vs ENG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा अपने करियर का आठवां शतक लगाने से चूके

रोहित शर्मा की शानदार83 रन , टीम इंडिया को दिलाई मजबूत शुरुआत. रोहित शर्मा ने अपना 83रन पूरा कर लिया है

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खेल - 12 August 2021

रोहित शर्मा शतक लगाने से चुके

रोहित शर्मा की शानदार83 रन , टीम इंडिया को दिलाई मजबूत शुरुआत. रोहित शर्मा ने अपना 83रन  पूरा कर लिया है. उन्होंने 145 गेंदों में83रन पूरी की.रोहित ने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्के जड़े हैं. रोहित अपने कैरियर का 8वा शतक लगाने से चुके.  टीम इंडिया का स्कोर 126-1 है. भारतीय टीम के 126 रन पूरे हो गए हैं. बड़ी बात ये है कि उसने एक भी विकेट खोया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. लॉर्ड्स में चल रहे इस मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन भारत की सलामी जोड़ी ने अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल की.

अर्धशतक 

रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने भारत के लिए शानदार शुरुआत की है. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई.  इसी के साथ भारतीय जोड़ी ने 69 साल बाद लॉर्ड्स में कमाल कर दिया है। 1952 के बाद पहली बार, भारतीय सलामी जोड़ी ने लॉर्ड्स में किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक बनाया. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.