Story Content
क्रिकेट की दुनिया से एक बेहद ही बड़ी खबर सामने आई है। अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज वो खेलने जा रही है। ऐसे में भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया गया है। जोकि क्रिकेट के दीवानों के लिए सबसे बड़ी बात है। 18 सदस्यीय टीम के कप्तान अब शुभमन गिल होने वाले हैं। वहीं, ऋषभ पंत को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
इस महीने की शुरुआत में नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब टीम ने नए टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल होंगे, जिनका कार्यकाल अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। दरअसल गिल टेस्ट में 5वें सबसे युवा भारतीय कप्तान 25 साल और 258 दिन की उम्र में गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 साल, 169 दिन), कपिल देव (24 साल, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल, 229 दिन) हैं।
ऐसा रहा है शुभमन गिल का क्रिकेट करियर
गिल ने टेस्ट में 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू किया था। गाबा में टेस्ट में उन्होंने 91 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मैच को जीतकर अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल की थी। तब से लेकर अब तक गिल ने 32 टेस्ट में 35.03 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। अब देखना ये होगा कि शुभमन गिल इस जिम्मेदारी को कैसे और किस तरह से निभाते हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.