विराट-रोहित विवाद पर बोले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, BCCI से कर डाली ये गुजारिश

भारतीय टीम जल्द ही दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने वाली है. वहीं कप्तान विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को दे दी गई, जिसके बाद से दोनों खिलाड़ियों के बीच अनबन चल रही हैं.

  • 929
  • 0

भारतीय टीम जल्द ही दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने वाली है, जहां उसे तीन टेस्ट और इतने ही वनडे खेलने हैं. दौरे की शुरुआत से पहले कप्तान विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को दे दी गई, जिसके बाद से दोनों खिलाड़ियों के बीच अनबन चल रही हैं. अब इस मामले पर बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि खेल से बड़ा कोई नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में कोई मुद्दा है तो बीसीसीआई को इस पर गौर करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- Corona Cases:देश में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 247 लोगों ने तोड़ा दम

विराट के वनडे सीरीज से हटने की चर्चा

बता दें कि सोमवार को रोहित के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने की खबर आई थी. वहीं, विराट के दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से हटने की चर्चा मंगलवार से चल रही है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विराट अपनी बेटी वामिका के पहले जन्मदिन पर वनडे सीरीज से आराम लेंगे. यद्यपि सोशल मीडिया पर कई भारतीय प्रशंसकों ने कहा कि कोहली एकदिवसीय कप्तानी छीने जाने से परेशान हैं और इसीलिए वह एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेलने का फैसला कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Spider Man No Way Home: लोगों का क्रेज देख बदली सिनेमाघरों की टाइमिंग

इसके साथ ही टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा. पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी को और फिर तीसरा मैच 11 जनवरी से होगा. वहीं, वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को खेला जाना है, दूसरा मैच 21 जनवरी को मैच और 23 जनवरी को तीसरा मैच में खेला जाएगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT