Story Content
क्रिकेट के मैदान में रोज नए-नए बड़े-बड़े बदलाव हो रहे हैं, वही अब आईपीएल के बाद T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है। 2 जून से T20 मैच की शुरुआत होगी, इस दौरान टीम इंडिया की तरफ से नई जर्सी लॉन्च की गई है। इतना ही नहीं बीसीसीआई की तरफ से वीडियो पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद है। बता दें कि, टीम इंडिया की जर्सी में दो बड़े बदलाव भी किए जाएंगे।
इंडिया की जर्सी में बदलाव
सूत्रों के मुताबिक, टीम इंडिया की जर्सी में दो बड़े बदलाव होंगे वही इस जर्सी का स्पॉन्सर dream11 है और यह जर्सी के बीचो-बीच में लिखा हुआ है जिसे हटाया जाएगा। इसके अलावा दूसरा बदलाव यह किया जाएगा की जर्सी में एडीडास कंपनी का लोगो दिया गया है जिसे अपनी जगह से हटाया जाएगा। टीम इंडिया की जर्सी में यह बदलाव करने के पीछे क्या कारण है ? अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, आईसीसी टूर्नामेंट में जर्सी के सामने सिर्फ देश का नाम लिखा होना चाहिए और आईसीसी का लोगो भी जरूरी है। यही कारण है की टीम इंडिया की जर्सी से dream11 और एडिडास का लोगो रिप्लेस किया जाएगा।
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
2 जून से T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है जिसकी शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ होगी। इतना ही नहीं टीम इंडिया अपना दूसरा ग्रुप स्टेज मैच पाकिस्तान से 9 जून को खेलेगी। इसके अलावा तीसरा T20 वर्ल्ड कप मैच अमेरिका के खिलाफ 12 जून को खेला जाएगा। यह कंप्लीट होने के बाद सुपर - 8 के मुकाबले होंगे। वही, T20 मैच का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।




Comments
Add a Comment:
No comments available.