Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

IPL Auction में अर्श से फ़र्श पर आए ये 4 बड़े नाम!

आईपीएल नीलामी में नहीं बिके ये 4 स्टार खिलाड़ी? जी हां, बीते मंगलवार को दुबई में हुए आईपीएल नीलामी में जहां एक तरफ मिशेल स्टार्क या पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बन गए, तो क्या दूसरे स्टार खिलाड़ी आ गए अर्श से फर्श पर।

Advertisement
Video Credit: Unsold Players
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 21 December 2023

आईपीएल नीलामी में नहीं बिके ये 4 स्टार खिलाड़ी? जी हां, बीते मंगलवार को दुबई में हुए आईपीएल नीलामी में जहां एक तरफ मिशेल स्टार्क या पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बन गए, तो क्या दूसरे स्टार खिलाड़ी आ गए अर्श से फर्श पर। हम बात कर रहे हैं कि उन होनहार खिलाड़ियों के लाखों प्रशंसकों को उनसे बहुत उम्मीदें थीं लेकिन कल हुई निलामी के बाद उनका करियर खतरे में दिख रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं वो 4 बदकिस्मत खिलाड़ी,

4. करुण नायर

50 लाख के बेस प्राइस वाले करुं नायर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिसा द लेकिन फिलहाल इस भारतीय ऑलराउंडर को किसी टीम ने नहीं खरीदा। अपने 1 दशक के आईपीएल करियर में लगभग 80 मैच खेल चुके नायर के हाथों इस सीजन में कुछ नहीं लग पाया। आरसीबी के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले नया ने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन दिए।

3. आदिल रशीद

पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा रहे इंग्लैंड के मशहूर खिलाड़ी आईपीएल 2024 में चयनकर्ताओं को कुछ खास उम्मीद नहीं दी जा सकती। हलांकि रिपोर्ट्स की माने तो इस खबर के चंद घंटे बाद ही उन्हें नंबर 1 टी20I गेंदबाज का ख़ताब हासिल हो गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में सालों का अनुभव रखने वाले रशीद 2021 से आईपीएल में 3 मैच खेल चुके हैं। 2 करोड़ के बेस प्राइस पर भी उनकी बोली ना लगना एक चौंकाने वाली खबर है।

2. जोश हेज़लवुड

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश हेज़लवुड को कौन नहीं जानता? अपनी गति, बाउंसर, या लगातार प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध ये गेंदबाज़ अचार 11 सालों से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहा है। अब तक 27 आईपीएल मैच खेल चुके हेज़लवुड फ़िलहाल आख़रीबार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नज़र आये थे। लेकिन इस बार 2 करोड़ की बेस प्राइस पर उन्हें किसी टीम ने अपने पाले में नहीं लिया।

1. स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ एक ऐसा नाम है जिसके अनसोल्ड होने पर किसी को यकीन नहीं हो रहा। ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ-साथ चयनकर्ताओं का दिल जीतने में नाकामयाब रहा। 11 साल के आईपीएल करियर में 100 से भी ज्यादा मैच खेलने वाले इस अदभुत खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ अपने आप में बहुत बड़ी बात है। बताते चलें कि आखिरी बार स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे।

ये प्रतिष्ठित खिलाड़ी आईपीएल 2024 की नीलामी में भले ही निराश हुए हों लेकिन इनका शानदार अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड किसी चयन का मोहताज नहीं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.