Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, वनडे फॉर्मेट में दे रहा है टक्कर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया यह सीरीज केएल राहुल की कप्तानी में खेलेगी.

Advertisement
Image Credit: शुभमन गिल
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 08 December 2023

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया यह सीरीज केएल राहुल की कप्तानी में खेलेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. रोहित और विराट ने वनडे और टी20 फॉर्मेट से ब्रेक ले लिया है. शुबमन गिल भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. टीम इंडिया के भविष्य पर नजर डालें तो गिल काफी मजबूत स्थिति में हो सकते हैं. वह विराट के कई रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

गिल टीम इंडिया का भविष्य

पिछले चार साल में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट देखें तो कोहली टॉप पर हैं. वहीं शुबमन गिल दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 50 पारियों में 2338 रन बनाए हैं. वहीं गिल ने 42 पारियों में 2255 रन बनाए हैं. गिल कोहली से कुछ ही रन पीछे हैं. गिल टीम इंडिया का भविष्य हैं. बतौर ओपनर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. आने वाले समय में हम भी नंबर 3 पर दावा ठोक सकते हैं.

शुभमन का सर्वश्रेष्ठ वनडे 

गिल के अब तक के वनडे करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहे हैं. शुबमन ने भारत के लिए 44 वनडे मैच खेले हैं. इसके साथ ही उन्होंने 6 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं. शुबमन ने 2271 रन बनाए हैं. उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया है. शुभमन का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 208 रन रहा है. उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 254 चौके और 52 छक्के लगाए हैं.

शुभमन ने कम समय में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वनडे इंटरनैशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह 7वें नंबर पर हैं. वनडे मैचों में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में वह नंबर एक स्थान पर हैं. शुबमन ने यह कारनामा 38 पारियों में किया है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.