Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

5.38 करोड़ का घर लिया है टेंट में रहने वाले लड़के ने!

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल, जो कभी टेंट में रात गुजारने को मजबूर थे, आज करोड़ों का घर खरीद रहे हैं।

Advertisement
Video Credit: यशस्वी जयसवाल!
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 24 February 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल, जो कभी टेंट में रात गुजारने को मजबूर थे, आज करोड़ों का घर खरीद रहे हैं। फिलहाल यशस्वी जयसवाल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जमकर रन बरसा रहा है. इस सीरीज के पहले 3 टेस्ट मैचों में जयसवाल ने 2 दोहरे शतक लगाए हैं. 22 साल का ये युवा ओपनर अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में है. यशस्वी ने बांद्रा ईस्ट के टेन बीकेसी प्रोजेक्ट में 5.38 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशस्वी जयसवाल द्वारा खरीदा गया अपार्टमेंट 1110 वर्ग फुट में फैला हुआ है। जयसवाल ने 7 जनवरी 2024 को इसकी रजिस्ट्री कराई है. हालांकि अपार्टमेंट अभी निर्माणाधीन है. बताया जा रहा है कि यह अपार्टमेंट इसी साल यशस्वी जयसवाल को सौंप दिया जाएगा। यशस्वी ने जो प्रोजेक्ट खरीदा है वह अडानी रियल्टी के साथ है। हालांकि, यशस्वी का मुंबई में यह पहला घर नहीं है। इससे पहले उन्होंने ठाणे में 5 बीएचके फ्लैट खरीदा था। इस बार यशस्वी ने बांद्रा (ईस्ट) की एक बिल्डिंग के विंग 3 में अपार्टमेंट लिया है।

यशस्वी जयसवाल का बचपन काफी कठिनाइयों में बीता। क्रिकेट के प्रति उनका जुनून उन्हें यूपी के भदोही से मुंबई ले आया। यशस्वी ने मुंबई के आजाद मैदान में क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं। उस समय वह आजाद मैदान में ही एक तंबू में सोते थे। इस बात का जिक्र उन्होंने कई बार इंटरव्यूज में भी किया है. यशस्वी ने तब बताया था कि कभी-कभी बारिश के दौरान टेंट से पानी नीचे आ जाता था, फिर भी उनके पास वहीं रात गुजारने के अलावा कोई चारा नहीं था.

यशस्वी जयसवाल की नेटवर्थ लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले साल भी उन्होंने मुंबई के ठाणे में 5 बीएचके फ्लैट खरीदा था। यशस्वी की सालाना सैलरी 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है जबकि उनकी नेटवर्थ 20 लाख रुपये है। भारतीय रुपयों में यह 16 करोड़ है. यशस्वी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. वह पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

आपको बता दें कि जयसवाल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में 214 रनों की नाबाद पारी खेलकर सभी को अपना दीवाना बना लिया था. उन्होंने इस पारी में 12 छक्के लगाए, जो किसी एक टेस्ट में सबसे ज्यादा हैं. इतना ही नहीं, जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक भी लगाया था. यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में अब तक 545 रन बनाए हैं. वहीं अभी सीरीज के 2 मैच खेले जाने बाकी हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.