tokyo olympics: तीरंदाजी में तरुणदीप का सफर खत्म, 32वें दौर में हुए बाहर

तीरंदाजी में भारत को एक और निराशा हाथ लगी है. भारत के तरुणदीप रॉय 32वें दौर में बाहर हो गए हैं.

  • 1140
  • 0

तीरंदाजी में भारत को एक और निराशा हाथ लगी है. भारत के तरुणदीप रॉय 32वें दौर में बाहर हो गए हैं. तरुणदीप रॉय को इतालवी खिलाड़ी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा.  तरुणदीप ने हालांकि आज सुबह अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी लेकिन तरुणदीप रॉय अपनी जीत का सिलसिला जारी नहीं रख सके.

आपको बता दें कि तरुणदीप ने पहले सेट में केवल 24 अंक बनाए, जिसमें शाइनी ने 28 अंकों के साथ राउंड जीत लिया. दूसरे सेट में तरुणदीप रॉय ने 27 अंकों के साथ 10-8-9 जबकि शाइनी ने 26 अंक बनाकर स्कोर 2-2 से बराबर किया. तीसरा सेट 27-27 से बराबरी पर और स्कोर 3-3 से बराबरी पर रहा. इसके बाद चौथे सेट में तरुणदीप ने 28 अंक बनाए, जबकि शाइनी केवल 27 अंक ही बना सकी.  यह सेट तरुणदीप के नाम था लेकिन अगला राउंड शाइनी के नाम था तरुणदीप ने शूट-ऑफ में 9 रन बनाए लेकिन इज़राइल के शाइनी ने 10 रन बनाकर पुरुषों का व्यक्तिगत राउंड 32 में जीत लिया. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT