धमाल मचा रहा विराट का बल्ला, दिखाया बाबर आजम से शानदार प्रदर्शन

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सिडनी में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली 44 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद लौटे.

  • 570
  • 0

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सिडनी में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली 44 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन बनाए. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पूर्व भारतीय कप्तान का बल्ला काफी कुछ बोल रहा है. आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली ने 2021 के बाद से टी20 फॉर्मेट में 61.86 की औसत से रन बनाए हैं. जबकि इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 138.5 रहा है.

पाकिस्तानी कप्तान का स्ट्राइक रेट 

दरअसल, पिछले करीब 2 साल में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टी20 फॉर्मेट में काफी रन बनाए हैं. मोहम्मद रिजवान ने 2021 से टी20 फॉर्मेट में 63.21 की औसत और 130.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 2021 से अब तक टी20 फॉर्मेट में 36.9 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान का स्ट्राइक रेट 129.16 रहा है. पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ विराट कोहली की तुलना करने पर आंकड़े बताते हैं कि दोनों पूर्व भारतीय कप्तान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कहीं बेहतर रहे हैं.

कोहली का शानदार फॉर्म जारी

पिछले करीब 2 साल से विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो वह बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से भी पीछे नहीं हैं. जबकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने इन 2 सालों में काफी रन बनाए है. दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी है.पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी खेलने वाले विराट कोहली नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 44 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह पूर्व भारतीय कप्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अब तक 2 मैचों में 144 रन बना चुके हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT