Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

वीरू ने जताई फिर खेलने की इच्छा, खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद ये है ऑस्टेलिया के लिए प्लानिंग

इस वक्त भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आखिरी मैच के कमजोर पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। यहीं वजह है कि अब वीरू यानी वीरेंद्र सहवाग ने फिर से खेलने की इच्छा जताई है।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 13 January 2021

टीम इंडिया को मंगलवार वाले दिन एक बड़ा झटका लगाता हुए नजर आया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी रवि शास्त्री और कप्तान अजिंक्य रहाणे के सामने ये मुसीबत आ गई है कि वो फिट 11 खिलाड़ियों को फिर से इक्क्ठा करें। लेकिन इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक सुझाव दिया है वो भी एक मजाकिया अंदाज में उन्होंने अपनी बात रखते हुए ट्वीट के जरिए कहा कि वो इतने सब खिलाड़ी चोटिल हैं, 11 ना हो रहे हों तो मैं ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हूं। क्वारनटीन देख लेंगे। उन्होंने इसके साथ बीसीसीआई को भी टैग किया है।

टीम इंडिया को ब्रिस्बेन में नहीं मिल रही ये सुविधाएं

वहीं, चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए जब टीम इंडिया ब्रिस्बेन पहुंची तो उन्हें कई असुविधाओं का सामना करना पड़ा है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि इस वक्त टीम दोपहर को ब्रिस्बेन पहुंची है। बाद में उन्हें हाउसकीपिंग, स्वीमिंग पूल और रूम सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए मना कर दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले को लेकर बीसीसीआई सीए के साथ संपर्क में जुटी हुई है।

इन खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते कमजोर पड़ती दिखीं टीम इंडिया- 


जसप्रीत बुमराह 

बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह पेट की मांसपेशियों में खिंचाव होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच सेही बाहर हो गए थे।  यहीं वजह है कि उनके चोट के जोखिम के आगे बढ़ने को देखकर उन्हें आने वाली सीरीज में नहीं लेना चाहते हैं।


रवींद्र जडेजा 

इसके अलावा भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की मंगलवार के दिन एक सफल सर्जरी हुई है और उन्होंने अस्पताल से सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर शेयर की है। उस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि वह जल्दी धमाकेदार अंदाज में वापसी कनरे के लिए तैयार हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन रवींद्र जडेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।


हनुमा विहारी

हनुमा विहारी को 5वें दिन चोट के चलते  हो रहे दर्द को कम करने के लिए पेन किलर्स की ओवरडोज लेते हुए देखा गया था। उन्हें तो ब्रेक के दौरान पेन किलर्स को खाते हुए देखा गया था। लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि ब्रिस्बेन में इस खिलाड़ी को हम खेलते हुए नहीं देख पाएंगे।


मोहम्मद शमी

भारतीय टीम की दूसरी पारी में चोट लगने की वजह से मोहम्मद शमी को मैदान छोड़ना पड़ा था। दरअसल कमिंस की गेंद सीधे शमी के बाएं हाथ की कलाई पर आकर लगी और वो बेहद ही दर्द में दिखाई दिए। वो इतने दर्द से कराह रहे थे कि चोट के बाद कलाई तक नहीं उठा पा रहे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद शमी को छह सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी गई।


इशांत शर्मा

इशांत शर्मा को आईपीएल के वक्त चोट लगी थी। लेकिन हाल में उनको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया जिसमें दिल्ली के कोच राजकुमार शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है कि वो अब पूरी तरह से फिट है और काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में वो आने वाला खेल खेलेंगे या नहीं वो तो देखने वाली बात है।


उमेश यादव 

बार्डर-गावस्कर सीरीज के वक्त मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उमेश यादव की पिंडली की मांसपेशियों में काफी ज्यादा खिंचाव आ गया था।


लोकेश राहुल 

ओपनर लोकेश राहुल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। इसी के चलते वह अब बचे हुए दोनों मैचों में शामिल नहीं होंगे। दरअसल मेलबर्न में टीम इंडिया की नेट प्रैक्टिस के वक्त उनकी बाई कलाई में चोट लग गई थी।

 भारत की प्लेइंग इलवेन में शामिल हैं ये खिलाड़ी

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी. नटराजन। ये वो संभावित खिलाड़ी हैं जोकि ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलवेन में शामिल हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.