Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

कौन है वो गेंदबाज जिसने अपनी शानदार बॉलिंग से जीत MS धोनी का दिल, गेंदबाजी देख दर्शक हुए हैरान

22 मार्च से IPL की शुरुआत हो चुकी है। IPL के तीसरे मैच में MI और CSK के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें CSK ने MI को 4 विकेट से हराया। लेकिन MI की टीम से डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खेल - 24 March 2025


33 रन 3 विकेट

विग्नेश पुथुर ने अपनी गेंदबाजी से 4 ओवर में 33 रन देकर CSK के 3 महत्वपूर्ण ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे विकेट लिए। MI ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। इसके बाद CSK ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रनों के साथ टारगेट हासिल किया।

MS धोनी ने दी शाबाशी

इस मुकाबले में CSK को जीत मिली, लेकिन इस मैच के दौरान विग्नेश पुथुर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनकी गेंदबाजी देखकर सभी हैरान रह गए। यहां तक कि मुकाबले के खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने विग्नेश पुथुर की पीठ थपथपाई और उन्हें शाबाशी दी। इसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो को IPL के ऑफिशियल अकाउंट पर भी साझा किया गया है।

कौन है ये गेंदबाज

24 साल के विग्नेश पुथुर केरल के मलप्पुरम से हैं। केरल क्रिकेट लीग के उद्घाटन सत्र में वे Alleppey Ripples टीम का हिस्सा थे। इस मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के स्काउट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। उनके पिता सुनील कुमार एक ऑटो ड्राइवर हैं और उनकी मां के. पी. बिंदु एक गृहिणी हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.