Story Content
आरोपी शंकर मिश्रा को एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को दिल्ली भी लाया जा चुका है। इसके अलावा बेंगलुरु में शंकर मिश्रा का दिल्ली पुलिस ने रात भर पीछा किया था। इसके बाद उसे संजय नगर थानाक्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था। दरअसल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। तभी विमान के बिजनेस क्लास में बैठे नशे में चूर शंकर मिश्रा ने एक 70 साल की बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 294, 509, 510 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा का कैसे पता लगाया चलिए आपको बताते हैं? शंकर मिश्रा की आखिरी लोकेशन बेंगलुरु पाई गई थी। इसी को आधार बनाते हुए उसकी खोज जारी थी। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का ये कहना है कि 3 जनवरी को शंकर मिश्रा का मोबाइल फोन बेंगलुरु में एक्टिव हुआ था, लेकिन बाद में उसने अपने फोन को बंद कर दिया था। पहले बेंगलुरू से दिल्ली पुलिस ने कई टीमें मुंबई में भेजी थी, लेकिन उसका पता नहीं लग पाया था।
कंपनी वेल्स फार्गो ने दिखाया बाहर का रास्ता
इस मामले के ज्यादा बढ़ते ही आरोपी शंकर मिश्रा को उसकी ही कंपनी वेल्स फार्गो ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है। हमें यह आरोप बहुत ही परेशान करने वाले लगे हैं। इस शख्स को वेल्स फार्गो से टर्मिनेट कर दिया गया है। हम इस मामले में जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शंकर मिश्रा वेल्स फार्गो कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट था।




Comments
Add a Comment:
No comments available.