वैष्णो देवी भवन में लगी भीषण आग, भैरों घाटी तक दिखाई दे रही हैं आग की लपटें

कटड़ा में माता वैष्णो देवी के दरबार में आग लग गई. कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के पास आग ने तांडव मचा रखा है.

  • 5750
  • 0

कटड़ा में माता वैष्णो देवी के दरबार में आग लग गई. कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के पास आग ने तांडव मचा रखा है. आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि जिस प्राकृतिक गुफा से आग लगी थी उसकी दूरी करीब सौ मीटर है. आग की लपटें भैरों घाटी तक दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़े:'द लंचबॉक्स' की कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ का निधन

{{img_contest_box_1}}

जानकारी के मुताबिक वीआईपी गेट के पास मतगणना कक्ष में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू करने के तुरंत बाद श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को सूचित किया. सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए.

ये भी पढ़े:बड़े पैमाने पर इंटरनेट हुआ ठप, दुनिया भर की वेबसाइट गई डाउन

बताया जा रहा है कि अब तक करीब 80 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है. अभी तक श्राइन बोर्ड की ओर से नुकसान को लेकर कोई बयान नहीं आया है.

{{read_more}}

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed