uttarakhand: केदारनाथ में हुआ चमत्कार, वासुकीताल में वर्षों बाद खिला नील कमल

उत्तराखंड के केदारनाथ में कई वर्षों में चमत्कार देखने को मिला है. चलिए देखते हैं एक नजर.

  • 2257
  • 0

उत्तराखंड के केदारनाथ में कई वर्षों में चमत्कार देखने को मिला है. वही केदारनाथ वन संभाग क्षेत्र में केदारनाथ धाम से 8 किमी ऊपर वासुकीताल के आसपास सालों बाद नीलकमल के फूल खिले हैं. चारों ओर खिले नीले-नीले फूलों को देख इस जगह की छटा बिखेर रही है. इसके साथ ही यह वासुकीताल कुंड से करीब तीन किमी के क्षेत्र में हजारों नीलकमल खिले हुए हैं.

आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के उप वन संरक्षक अमित कंवर के नेतृत्व में टीम ऊंचाई वाले इलाकों का दौरा कर वापस लौटी थी. केदारनाथ की ब्रह्मवाटिका में भृंगराज और ब्रह्मकमल के सैकड़ों पौधे संरक्षित हैं. कई पौधों पर फूल खिल रहे हैं. उप वन संरक्षक अमित कंवर ने बताया कि कई वर्षों के बाद यह फूल क्षेत्र में दिखाई दिया है. हिमालय क्षेत्र में चार प्रकार के कमल के फूल पाए जाते हैं. इनमें ब्रह्मकमल, नीलकमल, फेन कमल और कस्तूर कमल शामिल हैं. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT