Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Bajaj Auto का ऐलान! Corona से मरने वाले कर्मचारियों के परिवारों को लगातार दो साल तक वेतन देगी कंपनी

कंपनी की तरफ से दिया गया मेडिकल बीमा भी आश्रितों के लिए पांच साल तक बढ़ाया जाएगा

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | व्यापार - 13 May 2021

आज हर कोई कोरोनावायरस (Coronavirus) से ग्रसित है. इस महामारी (Pandemic) के कारण लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं वहीं कुछ लोग अपनी नौकरी से. नौकरी बचाने की कोशिश में लोग जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं. देखा जाए तो नौकरी खोने का डर सभी को है. वर्तमान समय में नौकरी मिलना मुश्किल है. ऐसे में हर कोई अपने स्तर से मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने एक फैसला लेकर देशवासियों को दिखा दिया है उनका दिल अभी भी हिन्दुस्तान के लिए धड़कता है. दरअसल, कंपनी ने बताया है कि जिन कर्मचारियों की Covid-19 के कारण मौत हो गई है, उनके परिजनों को कंपनी दो साल तक उनकी सैलरी देती रहेगी. इसके अलावा कंपनी मृतक कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए भी फंड देगी.


कोरोना काल में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपने कर्मचारियों के लिए राहत बन कर आई है. कंपनी का कहना है कि कर्मचारियों के कारण ही हम आगे बढ़े हैं. पिछले साल भी कंपनी ने कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की मदद की थी.

कंपनी बीमा पांच साल तक बढ़ाया जाएगा

कंपनी की तरफ से दिया गया मेडिकल बीमा भी 5 साल तक बरकरार रहेगा. ये लाभ बजाज ऑटो द्वारा पेश किए गए दूसरे जीवन बीमा लाभ से ऊपर और ज्यादा हैं. कंपनी ने आधिकारिक ब्यान में कहा है कि वर्तमान समय में हम अपने कर्मचारियों और पूर्व सहयोगियों के साथ हैं.


गौरतलब है कि बजाज ऑटो ने कहा, "सहायता नीति के तहत 24 महीने के लिए प्रति माह 2 लाख रुपये तक के मासिक वेतन का भुगतान, अधिकतम दो बच्चों के लिए 12वीं कक्षा तक प्रति वर्ष प्रति बच्चा 1 लाख रुपये की शिक्षा सहायता और स्नातक के लिए प्रति बच्चे प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की मदद दी जाएगी."

कोरोनाकाल में कर्मचारियों का ख्याल रखेंगे

बजाज ऑटो ने कहा है कि हम अपने कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर्स (Vaccination Centers), Covid केयर सर्विस, एक्टिव टेस्टिंग और अस्पताल में भर्ती भी करवाएंगे. बजाज ऑटो के इस फैसले से उनके कर्मचारियों को और उनके परिजनों को राहत मिल रही है. बजाज ऑटो की इस सोच को दिल से सलाम.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.