क्या है बिटकॉइन, जानिए फायदे और नुकसान

आजकल ज्यादातर लोग डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल करते हैं और इसमें इन्वेस्ट करते हैं. Bitcoin आज लगभग पूरी दुनिय में इस्तेमाल होने वाली ओर लोगों द्वारा खरीदी जाने वाली डिजिटल करेंसी है.

  • 802
  • 0

आजकल ज्यादातर लोग डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल करते हैं और इसमें इन्वेस्ट करते हैं. Bitcoin आज लगभग पूरी दुनिय में इस्तेमाल होने वाली ओर लोगों द्वारा खरीदी जाने वाली डिजिटल करेंसी है.  इसको Crypto currency के नाम से भी जाना जाता है. दोस्तों 2008 में जब बिकीं ट्रेंड में आया था तो इसकी वैल्यू शून्य थी जबकि आज इसकी वैल्यू 33,56,350 है.  मतलव इंडिया का 33 लाख छप्पन हज़ार 350 रुपया इस इक्वल टू 1 बिटकॉइन.  


EL SALVADOR दुनिया का पहला ऐसा देश है, जिसने बिटकॉइन को लीगल ट्रेडर्स डिक्लेअर किया है. वहां के प्रेसिडेंट नाईब बुकेल का कहना है कि बिटकॉइन की इस पहल से उनके देश की Financial  inclusion, इकॉनमी ग्रोथ होगी.  EL SALVADOR सबसे छोटा देश सेंट्रल अमेरिका का है, और एक समय पर सबसे खतरनाक देश हुआ करता था क्युकी यहाँ पर सबसे ज्यादा मर्डर हुआ करते थे. पहले से कुछ माहोल सही हुआ है लेकिन अभी भी सबसे ज्यादा क्राइम, असामनता, और गरीबी देखने को वही मिलती है. 2018 में  क्रिप्टो करेंसी लीगल ट्रेडर्स डिक्लेअर किया था 


क्रिप्टो करेंसी क्या है. ये एक तरीके का डिजिटल मनी है.जिसे आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में जमा करके रख सकते हैं और एक दूसरे को भेज सकते हैं, बिना किसी बैंक और intermediary के. आज के समय में अगर आप कोई भी ट्रांजक्शन करते है यूपीए यानेटबैंकिंग जे जरिये तो बैंक  होता है जो आपकी आइडेंटिटी कन्फर्म करती है और आपका सारा रिकॉर्ड जमा करता है कि किसने कितना पैसे कब और किसे भेजा है. जबकि बिटकॉइनजो है वो ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी पे काम करता है.जिसमे एक सेंट्रलाइस लेज़र होता है जो की पूरा हिसाब किताब रखता है. बिटकॉइन अगर आपको अपने पास रखना है तो उसमे दो चीज़े होती है. पब्लिक कीय और प्राइवेट कीय. पब्लिक कीय जो है वो एक ईमेल एड्रेस की तरह होता है. जिसे आप किसी को भी दे सकते हैं, और प्राइवेट कीय जो है वो आपके पासवर्ड की तरह होता है. जो आप कि आपके बिटकॉइन को प्रोटेक्ट करता है. और बिटकॉइन में कोई फॉरगेट पासवर्ड का भी ऑप्शन नहीं होता है.इसका सीधा सा मतलव है कि अगर आप पासवर्ड भूल गए तो तो आप समझ लीजिए कि गया आपका बिटकॉइन 


कैप्टो करेंसी के फायदे क्या क्या हैं.

1. Bitcoin की transaction process में कोई सरकार या authority जो है वो आपके ऊपर नज़र नहीं रखती है तो बहुत से लोग हैं जो इसका इस्तेमाल गलत काम करने के लिए भी करते हैं तो ये उनके लिए फायेदमंद होता है

2. ये किसी भी प्रकार के लोगों के लिए अवेलेबल है, और किसी भी नॅशनलिटी के लिए भी , किसी से भी साथ कोई भेदभाव नहीं है

3. सिक्योर  है क्युकी  bitcoin का account block नहीं होता जैसे कभी कभी किसी कारण से bank हमारे credit या debit card को block कर देता है, तो वो समस्या यहाँ नहीं होती।

4. यह tax free भी होता है। सरकार इसपर tax नहीं लगा सकती है.

5. Bitcoin इस्तेमाल करने में आसान और एकदम secure होता है। इसपर आपकी security ओर personal informations का पूरा ध्यान रखा जाता है।

6. लिमिटेड कुरेन्सी ऐसा नहीं कि नोट की तरह जितने चाहे उतने चाप सकते हैं. इसकी  एक लिमिट होती हैं.


क्या क्या नुकसान हैं बिटकॉइन के 

1. इसकी rate काफी Fluctuate (कम -ज्यादा ) करता रहता है ... Bitcoin की कीमत समय समय पर लगातार कम और ज्यादा होती रहती है. इसलिए इसमें loss होने का खतरा ज्यादा रहता है. हो सकता है कि आप ज्यादा पैसे में Bitcoin खरीदें ओर फिर इसकी कीमत कम हो जाये

2. जब आप ऑनलाइन कोई सामन Bitcoin का use करके खरीदते है और सेलर आपको ख़राब सामान send कर देता है तो आप उसे Return करके Bitcoin रिफंड नही पा सकते है

3. अगर आपका account कभी hack हो जाता है तो आप अपने सारे bitcoins खो देंगे और इसे वापस भी नहीं लाया जा सकता इसमें आपकी मदद कोई नहीं कर पायेगा

तो ये थे Bitcoin के कुछ फायदे ओर नुकसान, जिनके बारे में आपको बिटकॉइन इस्तेमाल करने और खरीदने से पहले पता होना चाहिए. उम्मीद करती हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT