Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

PAN-Aadhaar Card को लिंक कराने की 30 सितंबर तक बढ़ाई गई

केंद्र सरकार ने पैन और आधार कार्ड को लिंक करने की समय सीमा 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | व्यापार - 25 June 2021

केंद्र सरकार ने पैन और आधार कार्ड को लिंक करने की समय सीमा 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.पहले यह समय सीमा 30 जून थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. जिन लोगों ने अभी तक पैन और आधार को लिंक नहीं कराया है, उनके लिए सरकार का यह कदम राहत देने वाला है.

ये भी पढ़े:Corona के इलाज में खर्च करने वालों को टैक्स में मिलेगी छूट, वित्त राज्य मंत्री ने किया ऐलान

{{img_contest_box_1}}

घर बैठे कैसे करें पैन-आधार कार्ड लिंक

1. सबसे पहले आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.

2. जब आप इस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे होम पेज पर पहुंच जाएंगे.

3. यहां आपको बाईं ओर लिंक आधार का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प को चुनना है.

4. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपनी डिटेल भरनी होगी.

5. अब आप निर्धारित फ़ील्ड में पैन नंबर, आधार नंबर और अन्य जानकारी भरें. इसके बाद कैप्चा कोड डालें.

6. जब आप यह सब कर लें तो आखिर में आपको आधार के लिंक पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा. इसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी.

7. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका आधार और पैन लिंक है या नहीं तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं. अगर आपका पैन-आधार पहले से लिंक है तो उसका मैसेज भी स्क्रीन पर आ जाएगा.

ये भी पढ़े:Pakistan को लगा करारा झटका, एफएटीएफ ने ग्रे लिस्ट रखा बरकरार

आप एसएमएस भेजकर भी पैन-आधार को कर सकते हैं लिंक 

अगर आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप नहीं है तो आप एसएमएस भेजकर भी पैन और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से UIDPAN <12-अंकों का आधार> <10-अंकों का पैन> टाइप करके 567678 या 561561 पर एक एसएमएस भेजना होगा. ऐसा करने के बाद आपको मैसेज के जरिए ही लिंक की जानकारी मिल जाएगी.

{{read_more}}

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.