Story Content
भारतीय रिजर्व बैक ने आज न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है। बैक की वित्तीय स्थित को देखते हुए RBI निर्देश दिया गया कि वह जमाकर्ताओं को उनकी बचत राशि या चालू खातों से पैसे निकलने की अनुमति नहीं देगा।
RBI द्वारा लगाए गए बैन
New India
Co- operative Bank ना तो किसी को लोन
दे सकता है ना ही किसी से नया लोन ले सकता है और ना ही मौजूदा लोन का रिन्यूअल कर सकता है। संपत्तियों को बेचने पर
भी रोक लगी है। बैक ना तो कोई नई डिपॉजिट स्वीकार करेंगा ना तो देनदारियों
के लिए भुगतान करेंगा।
New India
Co- operative Bank के ग्राहकों को ये
जानकारी मिलते ही ब्रांच के बाहर भीड़ जमा हो गई हैं। बैंक पर लगे इन बैनों से ग्राहकों
को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
RBI का बयान
RBI का कहना है कि बैंक में हाल ही में फाइनेंशियल गड़बड़ियों और डिपाज़िटर की सुरक्षा के लिए बैंक के मद्देनजर
ये कदम उठाए हैं। ये प्रतिबंध अगले 6 महीने तक लागू रहेंगे। इस पर RBI का कहना है कि इस अवधि के दौरान इन
प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी और हालात के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
बैंक
के फैसले से ग्राहक हुए चिंतित
फाइनेंशियल
स्थित को सुधारने के लिए बैंक को RBI के निर्देशों का पालन करके बैंकिग कार्यों
को जारी रखने की अनुमति है। RBI ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि बैंक का लाइसेंस
रद् नहीं किया जाएगा। RBI ने यह फैसला डिपाज़िटर के हितों की रक्षा के लिए लिया गया है। फिर भी
ग्राहक इस फैसले से परेशान हैं।
ग्राहकों
को पैसे निकालने की नहीं है अनुमति
बैंक
के कामकाजों पर प्रतिबंध लगाते हुए RBI ने कहा कि बैंक की बैंक की खराब स्थिति
को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि वह जमाकर्ता के बचत बैंक या चालू खातों या किसी
अन्य खाते से किसी भी राशि को निकालने की अनुमति न दें। हालांकि बैंक ने
जमाराशियों के विरुद्ध ऋण के लोन की छूट दी गई है। RBI के अनुसार जमाकर्ताओं को जमा बीमा पर Deposit
Insurance and Credit Guarantee Corporation(DICGC) से 5 लाख तक बीमा राशि प्राप्त होगा




Comments
Add a Comment:
No comments available.