1 फरवरी से बदलने वाले हैं ये नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर

1 फरवरी को बदलेंगे कई बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर 1 फरवरी से हो रहे बदलावों में बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक क्लीयरेंस नियम भी शामिल है.

  • 2565
  • 0

1 फरवरी को बदलेंगे कई बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर 1 फरवरी से हो रहे बदलावों में बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक क्लीयरेंस नियम भी शामिल है. बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के ग्राहकों को 1 फरवरी से चेक भुगतान के लिए सकारात्मक भुगतान प्रणाली का पालन करना होगा. आपको बता दें कि ये बदलाव 10 लाख रुपये से अधिक के चेक निकासी के लिए हैं.

ये भी पढ़ें:- Gwalior: ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे छात्रों की कलेक्टर ने लगाई क्लास, बहस करने वाले पहुंचे जेल

पंजाब नेशनल बैंक के बदलते नियमों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. दरअसल, अब अगर आपके खाते में पैसे नहीं होने की वजह से किस्त या निवेश फेल हो जाता है तो आपको 250 रुपये का जुर्माना देना होगा. अब तक यह जुर्माना 100 रुपये था. यानी अब आपको इसके लिए ज्यादा भुगतान करना होगा! गौरतलब है कि एलपीजी की कीमत हर महीने की पहली तारीख को तय होती है. इस बार बजट भी सामने है, ऐसे में देखना होगा कि 1 फरवरी को सिलेंडर की कीमतों पर क्या असर पड़ता है. अगर कीमतें बढ़ती हैं या गिरती हैं, तो इसका असर जनता की जेब पर जरूर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:- Malaysia: ट्रक की चपेट में आते-आते बचा युवक, मौत को इस तरह दी मात


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकता है. कोरोना के कहर से चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच यह आम बजट बेहद अहम है. 5 राज्यों के चुनाव भी सामने हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में कई अहम फैसले ले सकती है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT