Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

शादी न हो पाने से परेशान प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर की आत्महत्या

प्रेमी जोडे़ की शादी न हो पाने के गम में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. प्रेमी और प्रेमिका की मौत के बाद परिवार के लोगों द्वारा थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | व्यापार - 16 November 2022

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिलझकझोर देने वाली घटना का सामने आई है. यहा एक लवस्टोरी का दुखद एंड हो गया है. आई जानकारी के मुताबिक पहले प्रेमिका की मौत हुई और तीन दिन बाद प्रेमी भी काल के गाल में समा गया. मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी जोडे़ की शादी न हो पाने के गम में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. प्रेमी और प्रेमिका की मौत के बाद परिवार के लोगों द्वारा थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है. सहदेव और सुंदरी मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. सहदेव और सुंदरी की प्रेम कहानी का चर्चा सभी की जुबान पर है. सहदेव और सुंदरी की मौत के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं. 

यह घटना आगरा के शमशाबद थाना क्षेत्र के नंगला विक्की गांव की है. यहां गांव में सहदेव और सुंदरी के बीच पिछले 7 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही समुदाय से थे. दोनों शादी कर नई जिंदगी शुरु करना चाहते थे. मगर परिवार के लोगों को यह मंजूर नहीं था. ऐसे जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो बीते शनिवार को दोनों गांव के बाहर खेत में  मिलने पहुंचे. दोनों ने एक दूसरे से बातचीत की और कथित तौर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. 

 

जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद दोनों खेत में तड़पने लगे. जब गांव वालों की नजर प्रेमी जोड़े पर पड़ी तो गांव में हड़कंप मच गया. आनन फानन में दोनों प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के कुछ देर सुंदरी की मौत हो गई और सोमवार देर रात सहदेव की भी मौत हो गई. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.