Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

37 वर्षीय एक्ट्रेस हमसा नंदिनी का सामने आया बोल्ड लुक, कैंसर से हैं पीड़ित

फिलहाल उनका कीमोथेरेपी सेशन चल रहा है और उनके सर पर बाल नहीं है लेकिन फिर भी हमसा काफी बोल्ड अंदाज में अपनी जिंदगी जी रही है जोकि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होती है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | मनोरंजन - 21 January 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस हमसा नंदिनी इन दिनों कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी से लड़ रही है. 37 साल की हमसा ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. हमसा इस बिमारी को काफी पॉजिटिव तरीके से भी झेल रही हैं. हालांकि उनके फैंस को इस बात की जानकारी से काफी बड़ा झटका लगा है. फिलहाल उनका कीमोथेरेपी सेशन चल रहा है और उनके सर पर बाल नहीं है लेकिन फिर भी हमसा काफी बोल्ड अंदाज में अपनी जिंदगी जी रही है जोकि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होती है.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA 2nd ODI: Pant और Rahul के रन लेने का अनोखा अंदाज, आउट होने से बाल-बाल बचे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमसा नें कुछ दिन पहले ही जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के इंडियन वियर को पहन कर फोटो शूट करवाया था. इस लुक में हमसा काफी रॉकिंग और स्टनिंग लग रही है. बाल्ड लुक होनें के बावजूद उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आ रही है. फोटो शूट के दौरान हमसा पेस्टल कलर के सूट में नजर आ रही है जोकि उनके ऊपर काफी ज्यादा जच रही थी. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.