Story Content
बिहार के 9 सबसे मशहूर कलाकार, जिन्होंने बॉलीवुड में बजाया डंका!
टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे फेमस सितारे हैं जिन्होंने बिहार के छोटे से शहर से आकर सफलता का वो मुकाम हासिल किया है.जो कभी-कभी बड़े शहर में रहने वाले लोग भी नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको उन सितारों के नाम बताने जा रहे हैं जोकि एक्टर बनने के सपना लेकर बिहार से मुंबई आए और यहां अपनी कला का ऐसा हुनर बिखेरा कि करोड़ों लोग उनके फैन बन गए. चलिए देखते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम हैं शामिल..
नेहा शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हैं बिहार के जिला भागलपुर की रहने वाली नेहा शर्मा का जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई. ये सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है. इन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरूवात तेलुगु फिल्म चिरुथा के साथ की थी. जिसके बाद नेहा ने बॉलीवुड में कदम रखते हुए फिल्म क्रुक, यंगिस्तान, तान्हाजी, तुम बिन 2 और कई अन्य फिल्मों में अभिनय किया।
सुशांत सिंह राजपूत
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जन्म भी बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. इन्हें बचपन से ही अभिनय में बहुत रुचि थी. इन्होंने एक्टिंग की शुरुआत टेलीविजन शो से किया था. जिसके बाद इनकी बॉलीवुड में कई फिल्में आई जैसे शुद्ध देसी रोमांस, छिछोरे, केदारनाथ, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी इत्यादी।
दीपिका सिंह
एक्ट्रेस दीपिका सिंह भी बिहार की रहने वाली है, उन्होंने टीवी सीरियल ‘दिया और बाती हम’ से करियर की शुरुआत की थी. इसमें उनके किरदार का नाम संध्या था. जोकि एक पुलिस इंस्पेक्टर थी. इस रोल में फैन्स ने दीपिका को काफी ज्यादा पसंद किया था।
रति पांडे
टीवी सीरियल ‘हिटलर दीदी’ से फेम पाने वाली एक्ट्रेस रति पांडे भी बिहार से ताल्लुक रखती हैं. उनका जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था।
सृति झा
टीवी एक्ट्रेस सृति झा भी बिहार के बेगूसराय की रहने वाली हैं. उनका नाम उन सितारों में शामिल है जिन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए बेशुमार शोहरत हासिल की हैं. सृति को फेम टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य ’ से मिली थी।
आलोकनाथ
टीवी और बॉलीवुड के फेमस पिता यानि आलोकनाथ भी बिहार के खगरिया के रहने वाले हैं. आलेकनाथ ने कई सुपरहिट फिल्में और टीवी शो किए है।
गुरमीत चौधरी
टीवी के राम यानि गुरमीत चौधरी भी बिहार के भागलपुर से है. साल 2004 में उन्होंने सीरियल ‘ये मेरी लाइफ’ से शुरुआत की थी. और उनका एक बड़ा फैनबेस है. गुरमीत फिल्म और कई म्यूजिक एलबम भी कर चुके हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा
बिहार की राजधानी पटना में जन्में शत्रुघ्न सिन्हा ने 1970-80 के दशक में बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई. उनकी स्क्रीन प्रजेंस और शानदार एक्टिंग के लोग आज भी दिवाने है. इन्होंने बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. जैसे जलजला, बिहारी बाबू, जीने नहीं दूंगा, नसीब, दोस्तन, आदि।
रतन सिंह राजपूत
बिहार के पटना शहर की रहने वाली रतन सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘राधा की बेटियां कुछ कर के दिखाएंगी’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट शो किए और फैन्स ने उनके काम को काफी पसंद भी किया।




Comments
Add a Comment:
No comments available.