Story Content
मनीषा को हुआ अपनी गलती का एहसास और लिया बड़ा फैसला। जब अभिरा मनीषा की गलती छुपाने की कोशिश करती हैं, तब मनीषा सबको बता देती हैं की उसकी वजह से कियारा के साथ ऐसा हुआ हैं और अगर वो लोकेशन चेंज नहीं करती तो उसकी बेटी कियारा के साथ ऐसा नहीं होता, इसलिए उसे एहसास हो जाता हैं की उसने अभिरा पर शक करके बहुत बड़ी गलती कर दी और असल में तो अभीर और कियारा को एक हो जाना चाहिए क्योकि अभीर ने जान बचाई हैं इसी वजह से ख़ुशी का माहौल बन जाता हैं, कियारा को भी होश आ जाता हैं और वो भी अभीर से शादी करने के लिए मान जाती हैं. ये सब देखने के बाद अरमान और अभिरा बहुत ही ज्यादा खुश हो जाते हैं और उन्हें अब लगता हैं अब सब सही ही होगा क्योकि उन दोनों के करियर में भी कुछ ऐसा होने वाला हैं जिससे वो दोनों बहुत ही ज्यादा आगे ही बढ़ने वाले हैं और पौद्दार परिवार में शादी की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं उधर दूसरी तरफ अभीर भी जापान में मनीष और रूही को वापस उदयपुर आने को भी कह देता हैं और इस तरह होगी जापान से मनीष और रूही की एंट्री जो लाएगी कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट जिससे कहानी में भूचाल आएगा।
फिर से बहने बनेगी सौतन
अब क्या इसके बाद अरमान-अभिरा अपनी बेटी मायरा के साथ ख़ुशी-ख़ुशी रह पाएंगे। या फिर अरमान और अभिरा की ज़िन्दगी में रूही और दक्ष की वापसी के बाद फिर से कोई नया तूफान आ जाएगा, रूही अपने बेटे दक्ष के साथ पौद्दार हाउस में अपने बेटे के साथ रहने आने वाली हैं और इसके बाद रूही और दक्ष अरमान के और भी नज़दीक आ जाएंगे दक्ष अरमान को अपने पापा के रूप में देखने लग जाएगा और रूही देखती हैं दक्ष अरमान के साथ बहुत खुश हैं इसलिए कहानी में आ जाएगा फिर से बहने बनी सौतन का ट्विस्ट क्योकि अपनी बेटे की ख़ुशी देख के रूही अरमान को फिरसे अपना बनाने की कोशिश करेगी। करेगी कोशिश अभिरा और मायरा को अरमान से दूर करने का।
सारे विलन का होगा महामिलन
मनीषा अपनी बेटी की शादी फिक्स्ड होने से खुश नहीं हैं काजल भी इस चीज़ से खुश नहीं हैं मनीषा और काजल तो शादी में न आने का फैसला भी करेंगे और कहानी में मज़ेदार ट्विस्ट तो तब आएगा जब असली vamp रूही की वापसी होगी जापान से जब सोचेंगे की खुशियां आएँगी अभिरा के मायके वाले आएंगे मगर नहीं जापान से आएगी अरमान-अभिरा की बर्बादी। रूही दक्ष के आ जाने के बाद जब रूही दक्ष को अरमान के साथ खुश देखेंगी तो फैसला करेगी मनीषा और काजल से हाथ मिलाने का और इस तरह होगा तीन विलनों का महामिलन। वेल क्या अरमान-अभिरा खुद को बचा पाएंगे इस आने वाले तूफ़ान से या खुद ही उलझ जाएंगे इन तीनो वैम्प की साज़िशों में कमेंट में बताएगा जरूर।




Comments
Add a Comment:
No comments available.