Story Content
"क्या होने वाला है शो में अब तक का सबसे
बड़ा ट्विस्ट? आकाश
के साथ हुए हादसे के बाद रिया का गुस्सा सातवें आसमान पर है... और अब वो ठान चुकी
है सचिन को सज़ा दिलाने की! लेकिन क्या ये हादसा महज़ एक एक्सिडेंट था या है इसके
पीछे कोई बड़ी साज़िश?" सायली
देगी किसका साथ ?? रिया
का या फिर सचिन का ??
रंजीत का खुलासा
शो की नई कहानी में आपको देखने को मिलने वाला
है कि सचिन अपने रंजीत दोस्त पर काफी भरोसा करता है लेकिन रंजीत एक बड़ा कारनामा
करेगा जिसके बाद एक बड़ा सच का खुलासा होगा जिसके बाद सचिन के होश उड़ जांएंगे। शो उड़ने की आशा की कहानी में काफी ही रोमांचक मोड़
देखने को मिलने वाला है।शो के नए एपिसोड में रंजीत चोरी करने वाला है। जिसकी फूटेज
कैमरे में आ जाएगी। पुलिस के पास सबुत होगा रंजीत के खिलाफ तो सचिन के सामने बड़ा
सच आएगा तो फिर क्या होगा शो की नई कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प
होने वाला है।
आकाश को होगी जेल
शो के नए एपिसोड में
आप सभी को देखने को मिलने वाला है कि आकाश को जेल होगी। वही रिया का काफी गुस्सा
में नजर आने वाली है। सचिन बड़ी बात कहते हुए दिखाई देने वाला है जिसके बाद सचिन
को फटकार लगाते हुए रिया दिखाई देगी। सचिन के सामने रंजीत की पुरा सच है लेकिन सचिन क्यों नही देख पा रहा
है सच??
आकाश की जिंदगी में बड़ी
परेशानी सचिन की वहज से आने वाली है लेकिन सायली क्या करेगी ये देखना आप सभी के
लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।
रंजीत की साजिश या फिर
बड़ा सच
शो के नए एपिसोड में
काफी रोमांचक मोड़ देखने को मिलने वाला है। रंजीत को रंगेहाथो पुलिस गिरफ्तार कर
लेगी लेकिन जब सायली रंजीत को कहेगी कि रंजीत मेरी जीत हो गई। वही रंजीत कहने वाला
है कि सायली तुम जीत के भी आज हार गई तो रंजीत आखिरकार क्यों कह रहा है ये बड़ी
बाते। सचिन एक बड़े सदमे में जाने वाला है। सचिन के सामने रंजीत सायली को कहेगा कि
सचिन ने अपनी जिंदगी का सच नही बता रखा है
क्या वो बचेगा? या Sayali की जिंदगी में आ
जाएगी तबाही? उड़ने की आशा में इस हफ्ते
कौन जीतेगा — डर या उम्मीद?' "तो दोस्तों, ये देखना आप सभी
के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। उड़ने की आशा के शो के नए एपिसोड में आपको
देखने को मिलने वाला है कि सायली क्या करेगी।
उड़ने की आशा के शो
में नए रोमांचक मोड़ आने वाले है। नए एपिसोड की आगे की तमाम अपडेट जानने के लिए
बने रहे Instafeed पर....




Comments
Add a Comment:
No comments available.