Story Content
ऑर्गनाइज़र्स ने किया कौन सा बड़ा ऐलान? सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड़ में काफी ही ज़बरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है. क्योंकि अब होने जा रहा है डांस कॉम्पिटिशन का फिलाने राउंड. जो कि शो में लेकर आएगा अपने साथ कई नए ट्विस्ट. जी हां क्योंकि डांस रानीज़ में देविका को देख राही करेगी अनुपमा की टीम को बाहर करने की मांग. तो वहीं देविका सिखाएगी राही को सबक. हालांकि मां-बेटी के इस झगड़े को देख टीआरपी के लिए organizers चलेंगे नई चाल. लेकिन आखिर organizers ऐसा क्या करने वाले हैं जो अनुपमा और राही दोनों की ज़िंदगी बर्बाद कर देगा.क्या करेगी अनुपमा जब पता चलेगा उसे कॉम्पिटिशन के organizers का सच? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों राही ने किया अनुपमा से झगड़ा?
डांस रानीज़ में देविका को देख राही करेगी एक
बाऱ फिर अनुपमा पर तीखा वार. जहां वो organizers
से करेगी अनुपमा की टीम को eliminate करने की बात. तो वहीं organizers के मन में पक रही होगी
कोई और खिचड़ी. वहीं राही के तेवर देख अनुपमा भी देगी राही को करारा जवाब और
लगाएगी उसकी अक्ल ठीकाने. जिसके बाद राही करेगी एक बार फिर सभी के आगे बड़ा तमाशा.
देविका ने दी राही को कौन सी बड़ी सलाह?
राही को अनुपमा के साथ बद्तमीज़ी करते देख
देविका नहीं रह पाएगी चुप और देगी राही को एक ऐसा रियलिटी चैक जो उड़ा देगा उसके
होश. जी हां, एक बार फिर देविका बनेगी अपनी दोस्त अनु का सहारा औऱ राही की करेगी
बोलती बंद. ऐसे में गुस्से से आग-बबूला हुई राही को नहीं पड़ेगा कोई भी फर्क.
क्योंकि वो तो करेगी सिर्फ और सिर्फ अनुपमा की टीम को हराने का खुद से वादा.
ऑर्गनाइज़र्स ने चली कौन सी नई चाल?
वहीं मां और बेटी की इस जंग को देख कॉम्पिटिशन
के मेकर्स उठाएंगे इस बात का फायदा. जी हां, अपने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए
मेकर्स करेंगे अनुपमा और राही के झगड़े को नेशनल टीवी पर वायरल. हालांकि झगड़ा करते
समय अनुपमा करेगी राही को शांत करने की कोशिश, लेकिन गुस्साई राही को नहीं होगी
किसी भी बात की फिक्र. जिसके बाद देखने को मिलेगा शो में जल्दी ही एक और नया
हंगामा.
क्या राही-अनु को करनी पड़ेगी ट्रोफी शेयर?
शो के आने वाले एपिसोड़ में देखने को मिलेंगे
डांस कॉम्पिटिशन में कई राउंड्स. जहां राही और अनुपमा की टीम को करना पड़ेगा बप्पा
के आगमन के लिए एक साथ परर्फाम. जिसके कारण एक बार फिर देखने को मिलेगी मां और
बेटी के बीच कांटे की टक्कर. वहीं राही और अनु का परिवार करेगा उन्हें स्पोर्ट और
देंगे ढेर सारा आर्शीवाद. लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राही और अनुपमा दोनों
की टीम जीत जाएंगी फिनाले और करनी पड़ेगी दोनों टीमों को ट्रोफी शेयर.
शो में आएगा कौन सा नया ट्विस्ट?
लेकिन इसी के साथ ही बता दें कि organizers कॉम्पिटिशन से पहले लास्ट
मिनट पर बदल देंगे प्राइस मनी. जिसे सुन राही और अनुपमा के अंदर कॉम्पिटिशन जीतने
का चहा और भी ज्यादा देखने को मिलेगी. ऐसे में दोनों के बीच जल्दी ही होने वाली है
कड़ी टक्कर. लेकिन क्या सच में अनुपमा और राही को शेयर करनी पड़ जाएगी ट्रोफी? क्या दोनों टीमों के बीच
हो जाएगा कॉम्पिटिशन टाई? दोस्तों आपको क्या लगता है ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.