Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: #MaAn की वापसी, Anuj करेगा एंट्री?

अनुपमा के मेकर्स कराएंगे गौरव खन्ना की वापसी? क्या एक बार फ़िर शुरु होगी #MaAn की कहानी? क्या अनु एक बार फ़िर पराग कोठारी को देगी मात? किसे रंगे हाथ पकड़ेगी अनुपमा? कृष्ण-कुंज में सरेआम किसकी होगी बेइज़्ज़ती?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 19 February 2025

राही का सीक्रेट मैसेज पढ़कर क्या हुआ पराग का हाल? अनुपमा ने सरेआम करी किसकी बेइज़्ज़ती? शाह्ज़ और कोठारीज़ के बीच हुआ कौन-सा कम्पटीशन? अनुज कपाड़िया को लेकर मेकर्स पर क्यों गिरी गाज? 

प्रेम और राही के रोमांस को देखकर माही को आया प्रेम से बेइज़्ज़ती झेलने का बुरा ख़्याल. मीता, पराग, और मोटी बा की बातें सुनकर अनुपमा ने अनुज की अंगूठी प्रेम को देने का फ़ैसला किया. राही की एंट्री पर मोटी बा ने की उसकी तारीफ़ जिसपर माही को आया गुस्सा. कोठारीज़ का स्वागत करके अनु ने प्रेम को भी सर्विंग करने से रोका लेकिन जब माही ने मोटी बा से की राही की बुराई और अपनी तारीफ़, तो अनुपमा, प्रेम, और राही, तीनों भौचक्के रह गए. प्रेम से चिढ़कर राही ने उसे भेजा सीक्रेट मैसेज, जो पराग को मिला और वह सबके सामने ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगा. परी ने दिया राही को भरोसा जिसके बाद अनु की मदद से उसने कोठारीज़ के लिए स्वीट डिश बनाई, लेकिन माही ने उसमें नमक मिला दिया जिसका पता लगने पर अनुपमा उसपर जमकर बरसी, और मोटी बा को भी हुआ शक़. ऐसे में आगे कौन-सा ट्विस्ट आएगा? 

वापस आएंगे ‘अनुज कपाड़िया’?


वैलेंटाइंस डे के एपिसोड में अनुज को याद करती अनु ऑडियंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई. ऐसा क्यों? दरअसल फ़ैंस बार-बार मेकर्स को अभी भी अनुज की स्टोरीलाइन से शो को फ़ायदा पंहुचाने का इल्ज़ाम लगा रहे हैं. MaAn को देखने के लिए बेसब्र हो रही ऑडियंस सिर्फ़ अनुज का ज़िक सुन-सुनकर तंग आ चुकी है. तो क्या मेकर्स फ़ाइनली गौरव खन्ना को वापस लेकर आएंगे? 

‘अनुपमा’ ने किसे लिया आड़े हाथ? 


कोठारीज़ के घर किसी ने चोरी करने की कोशिश करी और इस वजह से वह कुछ देर होटल में रहने की सोच ही रहे थे, कि तभी शाह फ़ैमिली ने उन्हें कृष्ण-कुंज में ही रुकने की सलाह दी. ऐसे में मौक़े का फ़ायदा उठाकर राजा ईशानी को एक रुम में लेकर जाएगा जहां अनुपमा उन्हें रंगे हाथ पकड़ लेगी, लेकिन तभी पाखी वहां आकर उसे राजा और ईशानी के बीच प्यार के बारे में बताएगी जिसपर अनु को नहीं होगा यक़ीन, तो वहीं पाखी भी उसे जमकर मारेगी तंज. ऐसे में क्या सही समय पर सच जान पाएगी अनुपमा? 

Shahs Vs Kotharis!


राही और प्रेम की पहल पर शाह फ़ैमिली और कोठारी फ़ैमिली के बीच होगा क्रिकेट मैच जहां कोठारीज़ हारने की कग़ार पर ही होंगे, कि तभी पराग उतरेगा मैदान में और उसके ख़िलाफ़ कौन करेगा बॉउलिंग? बिल्कुल सही समझे आप, हमारी अनु. तो क्या पतंगबाज़ी के बाद अब क्रिकेट में भी वह देगी पराग कोठारी को मात या जानबूझ कर हार जाएगी? 

दोस्तों, यह लंच नहीं आसां, बस इतना समझ लीजिए, इमोशंस का दरिया है और डूब कर जाना है. आने वाले एपिसोड्स में कई नए एंगल आएंगे सामने, ईशानी-राजा, अंश-प्रार्थना, और शायद हमारा #MaAn भी वापस आ जाए. आप किस जोड़ी के लिए सबसे ज़्यादा एक्साइटेड हैं? कमेंट करके बताएं 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.