Story Content
आने वाले 24 घंटों में कैसे बदलेगी अनुपमा की क़िस्मत? प्रार्थना या गौतम नहीं, तो किन 2 शख़्स की होगी मौत? क्या है गौतम का घटिया प्लान? मोटी बा कैसे करेगी अनु को बर्बाद?
माही और आर्यन को भगवान से दुआ मांगने के लिए कहकर अनुपमा को हुई माही की चिंता. अनु ने लौटाए आर्यन के जूते और प्रेम ने ली सेल्फ़ी, अनुपमा और राघव ने आर्यन को ढूंढा लेकिन अनु के पूछने पर राघव ने उसके फ़्रेंड्स को इग्नोर करने के लिए कहा और अनुपमा ने उसे विदाई के लिए बुलाया. अनु और माही हुए इमोश्नल, और अनुपमा ने दी उसे सलाह, साथ ही ख्याति ने अनु को बंधाया ढांढस और हुई कुछ रस्में. अनुपमा ने आर्यन को रंगे हाथ पकड़ा, लेकिन उसने किया अनु से वादा, और परेशान अनुपमा को राघव ने संभाला. आर्यन ने अनु से मांगा रिसेप्शन तक का समय और राघव ने भी दिया उसका साथ, और अनुपमा ने भी दी उसे सलाह. लेकिन क्या आने वाले 24 घंटों में बदल जाएगा सबकुछ?
किन 2 शख़्स की होगी मौत?

रिसेप्शन होने से ठीक पहले एक आख़िरी बार आर्यन ड्रग्स की लत के आगे टेक देगा घुटने और उसकी यही ग़लती ले लेगी उसकी जान. जैसे ही यह बात कोठारी मैंशन से कृष्ण-कुंज तक पहुंचेगी, कोहराम मच जाएगा और 1 दिन में ही नई-नवेली दुल्हन से विधवा बनी माही यह सदमा सहन नहीं कर पाएगी और अपनी जान दे देगी. क्या एक साथ 2 सदमें झेल पाएगी अनु?
क्या है ‘गौतम’ का घटिया प्लान?

दरअसल गौतम ने प्रार्थना और उसकी वीडियोज़ तो डिलीट कर दी हैं, लेकिन इसके अलावा भी है उसका एक बेहद घटिया प्लान. जी हां, वह जानता है कि बिना अनुपमा के वह अपनी बीवी को दबा सकता है, और इसलिए मोटी बा के साथ मिलकर वह मिटा देगा अनु का नामोनिशान ताकि गौतम आसानी से प्रार्थना को फ़िर से ब्लैकमेल कर पाए. लेकिन आख़िर मोटी बा के पास ऐसा कौन-सा सबूत है?
‘मोटी बा’ का बड़ा ख़ुलासा?

मोटी बा ने अनुपमा, राघव, और आर्यन को एक साथ डरा-सहमा देख लिया है. हालांकि उसे सच्चाई नहीं पता, लेकिन आर्यन की मौत के बाद यही पल याद करके वह अनु को सरेआम बेइज़्ज़त करेगी और मढ़ देगी उसपर जानबूझकर आर्यन के ड्रग अडिक्शन की बात छिपानो का इल्ज़ाम. यहां तक कि माही भी उसके ख़िलाफ़ हो जाएगी. ऐसे में क्या अनुपमा के मुंबई जाने के बाद होगा सच का ख़ुलासा?
तो दोस्तों, ये थी आज की अपडेट.




Comments
Add a Comment:
No comments available.