Story Content
पराग के किस फ़ैसले से बिखर जाएगा कोठारी मैंशन? बैसाखी पर होगा कौन-सा ड्रामा? बापूजी के किस फ़ैसले से अनुपमा को लगेगा झटका? ख्याति और किस शख़्स का होगा हिट-एंड-मिस?
राही और अनुपमा ने पराग और ख्याति से करी विनती कि वह प्रार्थना और प्रेम को सच बता दे. प्रेम ने मोटी बा से किया सवाल, लेकिन जवाब अनिल ने दिया कि कैसे उसकी मां की मौत मैंटल इश्यूज़ की वजह से हुई थी जिसे सुनकर प्रेम को लगा झटका. अनु ने करी ख्याति और पराग की तारीफ़, और प्रार्थना ने भी दिया ख्याति का साथ. लेकिन आर्यन ने उसे सुनाई खरी-खरी जिसमें पराग ने भी दिया उसका साथ, पर प्रेम ने मांगी मां-बाप से माफ़ी और बना ख्याति की ढाल. बा को हुआ अनुपमा पर शक़, लेकिन बापूजी ने दिया उसका साथ, दूसरी तरफ़ प्रेम ने मांगी आर्यन से माफ़ी. मोटी बा ने लगाया ख्याति पर इल्ज़ाम, पर प्रेम और अनु ने दिया उसका साथ. पराग ने किया ख्याति को बेघर, लेकिन उसके साथ-साथ प्रेम और राही ने भी किया कोठारी मैंशन से एग्ज़िट.
‘अनुपमा’ करेगी तीसरी शादी?

सालों पहले अनुपमा के लिए अनुज को पसंद करने वाले बापूजी ही थे, और अब एक बार फ़िर इतिहास ख़ुद को दोहराने वाला है. जी हां, राघव में अपना बेटा देखने वाले बापूजी को उसका और अनु का साथ बहुत अच्छा लगता है और इसलिए उनकी बढ़ती नज़दीकियों को एक रिश्ते का नाम देने के लिए बापूजी कराएंगे अनुपमा और राघव की शादी. लेकिन क्या अनु चुनेगी यह नया हमसफ़र?
किससे मिलेगी ‘ख्याति’?

कोठारी मैंशन से निकाले जाने के बाद ख्याति कृष्ण-कुंज में रहेगी, वहीं प्रेम और राही न चाहते हुए भी कोठारी मैंशन में ही रुककर ख्याति को वापस लाने का रास्ता ढूंढेंगे. ऐसे में बा भी देगी ख्याति को सहारा, लेकिन अनु की रसोई में मदद कराने के लिए नहीं होगी तैयार, क्योंकि वहां है राघव. ऐसे में जब ख्याति किसी तरह वहां पहुंचेगी, तो पार्सल देने जा रहे राघव से होगा उसका हिट-एंड-मिस. लेकिन क्या होगा तब जब होगी यह मुलाक़ात?
बैसाखी पर होगा महाकांड!

अनुपमा सीरियल के बैसाखी स्पेशल एपिसोड में आख़िरकार कोठारीज़ और राघव का होगा आमना-सामना. ऐसे में मोटी बा, पराग, और अनिल के छूटेंगे पसीने, लेकिन सच जानने के बाद प्रेम, राही, और अनुपमा एक बार फ़िर हो जाएंगे कोठारीज़ के ख़िलाफ़ और दिलाएंगे राघव को न्याय. पर क्या उसकी इस लड़ाई में होगा कोई बड़ा ख़ुलासा या एक बार फ़िर जीत जाएंगे कोठारीज़?
तो दोस्तों, राघव के ख़ुलासे से लेकर ख्याति के ब्रेकडाउन तक, इस कहानी में कई दिलचस्प मोड़ आने को हैं. बस, ज़रा दिल थामकर और कुर्सी की पेटी बांधकर बैठिए, क्योंकि सीरियल की यह नैया कई ट्विस्ट्स के गोते खाने वाली है.
आपको क्या लगता है, आगे क्या होगा?




Comments
Add a Comment:
No comments available.