Story Content
अनुपमा के घर में होगा किसका मर्डर? क्यों शाह हाउस पहुंची पुलिस? क्या अनुपमा की ज़िंदगी में होगी बरखा-अंकुश की वापसी? अनुपमा करेगी परी-ईशानी को लेकर कौन-सा बड़ा फैसला? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आने वाले हैं एक साथ कई नए महाट्विस्ट. जी हां, क्योंकि जल्दी ही अनुपमा में घर देगी पुलिस दस्तक. जिसके बाद अनुपमा करेगी परी और ईशानी को लेकर एक बड़ा फैसला. तो वहीं दुसरी ओर अनुपमा के घर यानी की शाह हाउस में पसरेगा मातम. जहां अनुपमा के घर की एक बेटी होगी रातोंरात विधवा और साथ ही मंडराएगा उस पर भी मौत का खतरा. लेकिन आखिर अनुपमा के घर के किस सदस्य का होने वाला है कत्ल? कौन है वो जो उतारेगा शाह परिवार के सदस्य को मौत के घाट? क्या पूरी तरह तबाह हो जाएगा अनुपमा का परिवार? अगर आप जानना चाहते हैं कि शो में किसकी मौत होने वाली है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक.. लेकिन उससे पहले बैल आईकन प्रैस करना ना भूलें.
क्यों शाह हाउस आई पुलिस?
दरअसल अनुपमा के घर पहुंचेगी पुलिस और करेगी
मीता के कहने पर परी को गिरफ्तार. जहां मीता सिखाएगी परी को राजा पर हाथ उठाने के
लिए सबक और साथ ही सुनाएगी उसे खूब खरी-खोटी. वहीं परी भी करेगी सभी के आगे अपनी
सास से बद्तमीज़ी. जिसे देखकर अनुपमा को आ जाएगी अपने अतीत की याद. ऐसे में अनुपमा
करेगी परी की बोलती-बंद और साथ ही हाथ जोड़कर मागंगी मीता से माफी.
अनुपमा ने किया कौन-सा फैसला?
वहीं मीता की बातें सुन परी का होगा इमोशनल
ब्रैकडाउन. ऐसे में परी को आंसू बहाते देख सहम जाएगी ईशानी और ठहराएगी परी की
परेशानी के लिए खुद को कसूरवार. ऐसे में परी और ईशानी को टूटते देख अनुपमा करेगी
दोनों को अपने साथ मुंबई लेकर जाने का फैसला. जिसके बाद परी और ईशानी भी हो जाएंगी
अनुपमा के साथ जाने को तैयार.
शाह हाउस में होगा किस का कत्ल?
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अनुपमा के घर में
पसरने वाला है जल्दी ही मातम. जी हां, माही और गौतम रचने वाले हैं अंश के खिलाफ एक
बड़ी साजिश. जिसमें चली जाएगी अंश की जान और इस तरह प्रार्थना हो जाएगी रातोंरात
विधवा. ऐसे में अश की मौत होते ही बिखर जाएगा अनुपमा समेत पूरा शाह परिवार. लेकिन
क्या होगा तब जब अनुपमा को पता चलेगा कि अंश के कत्ल के पीछे और कोई नहीं बल्कि
माही और गौतम है हाथ.
माही को सबक सिखाएगा गौतम?
इसके साथ ही आपको बता दें कि गौतम के प्यार
में डूबी माही भूल जाएगी सभी सूद-भूद. जहां वो गौतम को प्रार्थना की फिक्र करते
देख हो जाएगी गुस्से में आग-बबूला औऱ करेगी प्रार्थना के खिलाफ कुछ बड़ा प्लान.
जहां गुस्से में आकर माही पहुंचा देगी प्रार्थना के बच्चे को नुकसान और साथ ही डाल
देगी उसकी भी जान खतरे में... जिसके चलते गौतम सिखाएगा माही को भी सबक.
बरखा-अंकुश की होगी वापसी?
दावा किया जा रहा है
कि गौतम और माही के अलावा अनुपमा का खून पीने के लिए पुराने दुश्मन भी वापस आ रहे
हैं. बताया जा रहा है कि सीरियल अनुपमा में बरखा और अंकुश की धमाकेदार एंट्री होने
वाली है.
लेकिन ऐसे में ये
देखना तो काफी ही दिलचस्प होगा की अपने लाड़ले पोते को खोते ही क्या करेगी अनुपमा? क्या प्रार्थना को हो पाएगा अपनी गलतियों का एहसास? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या अनुपमा ले पाएगी अंश की
मौत का बदला? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.