Story Content
अनुपमा का जमाई बन कौन-सा कांड करेगा दिवाकर? क्यों भारती की
जान पर बनेगा जानलेवा खतरा? कैसे पराग-प्रेम का सहारा बनेगी प्रेरणा? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने
वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. क्योंकि प्रार्थना के बेबी शॉवर में पहुंची
अनुपमा के आगे आएगी दिवाकर नाम की बड़ी चुनौती. तो वहीं दुसरी ओर भारती की जान पर
बनेगा बड़ा खतरा. हालांकि रजनी की चाल बाहर आते ही कंगाल होगा कोठारी परिवार. जहां
पराग और प्रेम का सहारा बनेगी रजनी की बेटी प्रेरणा. ऐसे में क्या प्रेरणा बना
लेगी कोठारी परिवार के दिल में अपनी गहरी जगह? वहीं घर जमाई बन अनुपमा को सबक सिखाएगा दिवाकर? क्या अनुपमा बचा पाएगी
भारती की जान? अगर आप जानना
चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ
इस वीडियो के एंड तक..
क्यों वसुंधरा पर भड़की प्रार्थना?
दरअसल बेबी शॉवर से पहले कोठारी परिवार में
होने वाला है बड़ा बवाल. जहां शाज़ को नहीं इंवाइट करने पर भड़क जाएगी प्रार्थना
और सुनाएगी अपनी मोटी बा को खूब खरी-खोटी. वहीं वसुंधरा भी करेगी प्रार्थना से
मुंहज़िद्दी और कर देगी अनुपमा और शाह परिवार को बेबी शावर में शामिल करने से साफ
इंकार. ऐसे में प्रार्थना का चढ़ेगा पारा और उठाने लगेगी अपने ही परिवार पर सवाल.
ख्याति करेगी पराग का भांडाफोड?
इसके साथ ही आपको बता दें कि ख्याति करेगी
अनुपमा को बेबी शॉवर में शामिल होने के लिए अनुपमा को कॉल और देगी उसे प्रार्थना
और उसके बच्चे का वास्ता. हालांकि पराग-वसुंधरा के कारण बेबी शावर में आने से साफ
मना करेगी अनुपमा. लेकिन यहीं ख्याति कर देगी गलती से पराग-रजनी के प्रोजेक्ट का
भांडाफोड़. जिसे सुन अनुपमा के मन में आएंगे कई सवाल, तो वहीं ख्याति को चुप करवा
देगा पराग और इस तरह बचा लेगा एक बार फिर रजनी और अपनी लाज.
भारती की जान पर बनेगा खतरा?
खबरों की मानें तो बहुत जल्दी ही भारती के
सामने आएगा पराग और रजनी का सच. जिसके बारे में जान हक्का-बक्का रह जाएगी भारती और
करेगी अनुपमा के आगे रजनी की पोल खोलने का बड़ा फैसला. लेकिन यहीं रजनी की होगी
एंट्री. जो कि भारती को रोकने के लिए डाल देगी उसकी जान खतरे में. क्या भारती कर
पाएगी अनुपमा के आगे रजनी-पराग का भांडाफोड़? ये देखना काफी ही दिलचस्प होगा.
अनुपमा को सबक सिखाएगा दिवाकर?
खबरों की मानें तो पाखी के साथ शादी कर घर
जमाई बनेगा दिवाकर और कर देगा पाखी के साथ-साथ पूरे शाह परिवार का जीना मोहाल. जिसके
साथ-साथ दिवाकर लेगा अनुपमा से थप्पड़ों का बदला और सिखाएगा उसे सबक. ऐसे में आने
वाले दिनों में अनुपमा के जी का जंजाल बनेगा दिवाकर और साथ ही करेगा राही को पाने
की कोशिश. क्या दिवाकर हो पाएगा अपने मकसद में कामयाब? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
पराग की कैसे मदद करेगी प्रेरणा?
दरअसल रजनी-पराग का प्लान चौपट होते ही सड़क
पर आएगा कोठारी परिवार. ऐसे में पराग-प्रेम की मदद करेगी रजनी की बेटी प्रेरणा और
बनेगी उनका सबसे बड़ा सहारा. क्या प्रेरणा की दरियादिली बनेगी राही के लिए बड़ा
खतरा? दोस्तों आपको
क्या लगता है क्या इस दौरान प्रेम-प्रेरणा की बढ़ जाएंगी नज़दीकियां? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.