Story Content
कोठारी परिवार का कौन सा सदस्य घोपेगा मोटी
बा की पीठ में खंजर? क्या कोठारियों
पर टूटने वाला है मुश्किलों का पहाड़? गौतम की कौन सी चाल उड़ा देगी कोठारीज़ के होश? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड़ में एक
नया हंगामा शुरू होने वाला है. जो की कोठारीज़ की ज़िंदगी पूरी तरह तबाह कर देगा. लेकिन
फिलहाल माही-राही और अनुपमा के हुए रि-यूनियन से मेकर्स ने शो में एक और नया ट्विस्ट
जोड़ दिया है.
लेकिन शो में एक और बड़ा धमाका होगा. जी हां
क्योंकि वसुंधरा कोठारी को मिलने वाला है किसी अपने से एक बहुत बड़ा धोखा. जिसके
चलते ना चाहते हुए भी मोटी बा को अनुपमा का सहारा लेना पड़ जाएगा. लेकिन आपको क्या
लगता है कि क्या अनुपमा सच में करेगी मोटी बा की मदद? क्या वो भूल जाएगी कोठारीज़ की सभी गलतियां? इन सभी सवालों के जवाब
जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्या पराग होगा प्रार्थना की शादी में शामिल?
दरअसल शो में फिलहाल अंश और प्रार्थना की
शादी का ट्रैक चल रहा है, जहां एक तरफ शाज़ शादी की रस्मों में धूम मचाते नज़र आ
रहें है, तो वहीं दुसरी तरफ अपनी ही बेटी की शादी में शामिल नहीं होने के
कारण पराग सिसक रहा होगा. लेकिन यही आपको देखने को मिलेगा एक ज़बरदस्त ट्विस्ट. जी
हां, क्योंकि पराग वसुंधरा और ख्याती के खिलाफ जाकर अपनी बेटी की खुशियों में
शामिल होने के लिए शाह हाउस पहुंच जाएगा. ऐसे में पराग को देखकर अनुपमा का भरोसा भी
जीत जाएगा और वहीं प्रार्थना की खुशियों दुगुनी हो जाएंगी. पराग वसुंधरा के खिलाफ
जाकर शादी में तो आ गया है, लेकिन सोचिए ज़रा क्या होगा तब जब
मोटी बा को पराग की इस हरकत के बारे में पता चलेगा?
गौतम चलेगा कौन सी दो बड़ी चालें?
वहीं गौतम के मंसूबों से अंजान कोठारीज़ और
शाज़ को इस बात की ज़रा भी भनक नहीं होगी कि गौतम उनके खिलाफ एक नहीं बल्कि दो नई
चालें चलने वाला है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो गौतम अपने बच्चे की कस्टडी पाने
के लिए कानूनी कार्यवाही करेगा. और वहीं कोठारीज़ को सबक सिखाने के लिए धोखे से ही
सही लेकिन उनका पूरा बिज़नेस भी हड़प लेगा. जिसके बाद शो में कई नए तूफान आते हुए नज़र
आएंगे.
क्यों वसुंधरा को लगेगा झटका?
क्योंकि जब वसुंधरा को पता चलेगा की जिस पर
उसने आंख बंद करके भरोसा किया असल में उसी ने ही उसकी पीठ पर छुरा घोप दिया है. गौतम
की इस चाल के बाद कोठारीज़ का हाल-बेहाल होने वाला है. जिसके चलते उन्हें कई नई
परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में कोठारीज़ को लेनी पड़ जाएगी अनुपमा की
मदद. लेकिन...
क्या अनुपमा करेगी मदद?
खबरों की मानें तो कोठारियों की हालत देख और
राही और माही के कारण अनुपमा कोठारीज़ की मदद करने का बड़ा फैसला लेगी. जहां वो
अपने तरीके से गौतम को सबक सिखाती नज़र आएगी. लेकिन फिलहाल तो शाज़ औऱ कोठारीज़ पर
आने वाले दिनों में काफी ही परेशानियों का पहाड़ टूटेगा. जिसके चलते शो में आपको
अंश और प्रार्थना की शादी के तुरंत बाद ही देखने को मिलेगा काफी ही हाई वोल्टेज
ड्रामा.
जन्माष्टमी पर होगा कौन सा नया ड्रामा?
लेकिन इसी बीच अनुपमा और उसका पूरा परिवार
मिलकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाएगा. बता दें कि कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राही
अनुपमा से गले लगकर खूब आंसू बहाएगी. जहां आपको देखने को मिलेगा मां-बेटी का एक
इमोशनल मोमेंट. और यहीं से होगी दोनों की बीच फिर से एक नई शुरूआत.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा की कैसे
अनुपमा सिखाएगी गौतम को सबक? क्या ये ट्विस्ट सुधार देगा कोठारीज़ औऱ शाज़ के बिगड़े रिश्ते? क्या वसुंधरा को होगा
अपनी गलतियों को एहसास? आपकी क्या लगता है ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.